scriptसर्दियों में शिशु को नहलाते समय बरतें ये बड़ी सावधानियां, बच्चा रहेगा स्वस्थ | Take these great precautions while bathing your baby in winter | Patrika News
पैरेंटिंग

सर्दियों में शिशु को नहलाते समय बरतें ये बड़ी सावधानियां, बच्चा रहेगा स्वस्थ

सर्दी के समय बच्चों की स्किन का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है.
सर्द मौसम की ठंडी और शुष्क हवा बच्चों की नाजुक स्किन से नमी छीन सकती है

Dec 17, 2020 / 08:52 pm

Pratibha Tripathi

bathing your baby in winter

bathing your baby in winter

नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम (Winter Season) आते ही बुजुर्ग से लेकर बच्चों की काफी देखभाल करने की जरूरत पड़ती है। क्योंकि सर्द हवाओं का असर इनके शरीर पर तेजी से पड़ता है। और ऐसे समय में नवजात शिशु का ख्याल भी काफी अच्छे तरीके से रखने की आवश्कता होती है। खासकर तब जब नवजात बच्चें को नहलाने की बात हो, तब हमारे मन में यही सवाल उठते है कि बच्चे को कैसे नहलाया जाए और उनकी केयर कैसे की जाए। क्योंकि बच्‍चों की नाजुक और संवेदनशील त्‍वचा (Baby Skin) को सर्द हवाए ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। और इस मौसम में बच्‍चों की स्किन का ज्‍यादा ख्‍याल रखने की जरूरत होती है। सर्द मौसम की ठंडी और शुष्क हवा बच्‍चों की नाजुक स्किन से नमी छीन सकती है, इसलिए छोटे बच्चों को नहलाते वक्त काफी सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है।

Home / Parenting / सर्दियों में शिशु को नहलाते समय बरतें ये बड़ी सावधानियां, बच्चा रहेगा स्वस्थ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो