scriptBihar news: सड़क पर टपके चांदी के दानों को बीनने की लगी होड़ | Competition to pick up silver grains dripping on the road | Patrika News
पटना

Bihar news: सड़क पर टपके चांदी के दानों को बीनने की लगी होड़

सीतामढ़ी के सुरसंड में सड़क पर बिखरे चांदी के दानों को उठाकर ले जाने की होड़ मच गई। सुबह से ही सैंकड़ों लोग चांदी चुनने में जुटे रहे। किसी के हाथ सौ ग्राम तो किसी के हाथ किलो डेढ़ किलो चांदी लगने से इलाके में लोग मालामाल हो गये।

पटनाNov 07, 2019 / 05:28 pm

Navneet Sharma

Bihar news: सड़क पर टपके चांदी के दानों को बीनने की लगी होड़

Bihar news: सड़क पर टपके चांदी के दानों को बीनने की लगी होड़

सीतामढ़ी.प्रियरंजन भारती

सीतामढ़ी के सुरसंड में सड़क पर बिखरे चांदी के दानों को उठाकर ले जाने की होड़ मच गई। सुबह से ही सैंकड़ों लोग चांदी चुनने में जुटे रहे। किसी के हाथ सौ ग्राम तो किसी के हाथ किलो डेढ़ किलो चांदी लगने से इलाके में लोग मालामाल हो गये।
दरअसल सुरसंड के टॉवर चौक से बराही गांव जाने वाली सड़क पर लोगों ने बुद्धवार सुबह में ही चांदी के बूंदीनुमा दाने बिखरे देखा।देखते ही देखते चांदी चुनने वालों की भीड़ जुट गई। आलम यह कि जिसे जितना मिला उतना उठाकर अपने घर ले गया।किसी को सौ ग्राम तो किसी के किलो डेढ़ किलो चांदी हाथ लगी।यह खबर दोपहर तक आग की लपटों की तरह पूरे इलाके में फैल गई। लोग दूर दूर के गांवों से भी चांदी ले जाने जमा होने लग गये।लेकिन तब तक चांदी चुनी जा चुकी थी। पुलिस को जब तक सूचना मिली तब तक चांदी सैकड़ों घरों में पहुंच चुकी थी। सुरसंड थाने के पुलिसकर्मी भी चांदी ले जाने निकले पर तब तक सबकुछ साफ हो चुका था।पुलिस अब पता लगाने में जुटी है कि सड़कों पर इतनी चांदी आई तो आखिर कहां से।
गांव के लोगों में इस बात की चर्चा चल निकली है कि नेपाल.से सटे होने के कारण बोरों में भरकर कोई चांदी तस्कर बड़ी मात्रा में चांदी के दानों के संभवतः ले जा रहा होगा। बोरे फटे होने से चांदी के दाने सड़कों पर बिखर सकते हैं।
फिलहाल चांदी चर्चा में है। जिसे मिला वे खुश हैं पर जिन्हें नहीं मिला वे हाथ मलते मन मसोस कर पुलिस के ऐक्शन की बाट जोह रहे हैं। पुलिस फिलहाल मामले की तहकीकात में ही जुटी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो