scriptइंडियन आइडल में जाने के बाद पर्सनैलिटी में किया सुधार | Improvement in personality after going to Indian Idol | Patrika News
पत्रिका प्लस

इंडियन आइडल में जाने के बाद पर्सनैलिटी में किया सुधार

– माय प्लेटफॉर्म की ओर से आयोजित सीरीज में रूबरू हुए बॉलीवुड सिंगर स्वरूप खान

जयपुरMay 25, 2020 / 03:31 pm

Anurag Trivedi

इंडियन आइडल में जाने के बाद पर्सनैलिटी में किया सुधार

इंडियन आइडल में जाने के बाद पर्सनैलिटी में किया सुधार

जयपुर. माय प्लेटफॉर्म की ओर से आयोजित ऑनलाइन सीरीज ‘गुफ्तगू’ में बॉलीवुड सिंगर स्वरूप खान रूबरू हुए। फेसबुक पर हुए लाइव सेशन में गानों के अलावा लोक कलाकारों एवं कला से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की। सेशन का संचालन साकेत माथुर एवं वर्षा तनु ने किया। म्यूजिक रियलिटी शो ‘इंडियन आइडियल 5’ से अपनी पहचान बनाने वाले स्वरूप ने बॉलीवुड में ‘पीके’ फिल्म में ‘ठरकी छोकरो’ और ‘पद्मावत’ फिल्म के सॉन्ग ‘घूमर’ से अपनी अलग जगह बनाई। साकेत माथुर ने स्वरूप की संगीत यात्रा और राजस्थान के सघन ग्रामीण परिवेश से इंडियन आइडियल तक के सफर पर बात की। पर्सनैलिटी को बेहतर बनाना भी जरूरीइस विषय पर स्वरूप ने कहा कि टैलेंट अपनी जगह है, जिसको हमें लगातार संवारते रहना है और पूरा परिश्रम करते रहना है, लेकिन आज के परिपेक्ष्य में अपनी पर्सनैलिटी को बेहतर बनाकर खुद को साबित करना भी टफ जॉब है। मैं जिस परिवेश में था, वहां ज्यादा पढ़ाई हो नहीं पाई। भाषा एवं अन्य कुछ पहलुओं पर एक्सपोजर कम था, जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा, यदि ये कमी न होती तो आज और भी बेहतर जगह पर नजर आता। ऐसी बात नहीं है कि यह नेगेटिव पॉइंट है, अब तक के सफर से मैं बिलकुल खुश हूं। आगे बढऩे के लिए मेहनत करने वाले कलाकारों के लिए यह एक मैसेज की तरह है। उन्होंने उभरते कलाकारों को मैसेज दिया कि हमे इमोशनल रहने के सथ-साथ प्रेक्टिकल भी रहना जरूरी है। मैंने अपनी राजस्थानी अंदाज की गायिकी को समय के अनुरूप इम्प्रोवाइज भी किया है। इस दौरान उन्होंने राजस्थानी गीतों के साथ अपने फिल्मी गीत भी सुनाए।

Home / Patrika plus / इंडियन आइडल में जाने के बाद पर्सनैलिटी में किया सुधार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो