scriptस्पिक मैके की पहल पर ऑनलाइन रूबरू होंगे संगीतज्ञ | Musicians will be seen online on the initiative of spic macay | Patrika News
पत्रिका प्लस

स्पिक मैके की पहल पर ऑनलाइन रूबरू होंगे संगीतज्ञ

– जून के पहले हफ्ते का बनाया कार्यक्रम, शास्त्रीय संगीत, नृत्य और अन्य विधाओं की विभूतियां होंगी रूबरू
– पं. हरिप्रसाद चौरसिया ,उस्ताद शहीद परवेज, तीजन बाई, अमजद अली खान ,पं. शिव कुमार शर्मा जैसे नाम शामिल

May 25, 2020 / 04:42 pm

Anurag Trivedi

स्पिक मैके की पहल पर ऑनलाइन रूबरू होंगे संगीतज्ञ

स्पिक मैके की पहल पर ऑनलाइन रूबरू होंगे संगीतज्ञ

जयपुर. युवाओं में भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही स्पिक मैके संस्था ने कोरोना काल में भी देश के नामचीन संगीतज्ञों को लोगों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। जून के पहले सप्ताह के लिए स्पिक मैके ने कार्यक्रम की प्लानिंग कर ली है। संस्था के यूट्यूब चैनल पर प्रतिदिन सात जून त क देश के जाने-माने शास्त्रीय गायक, वादक, नृतक, लेखक, गीतकार और एक्टर अपने अनुभवों को शेयर करते हुए रूबरू होंगे। इस सीरीज में पं. हरिप्रसाद चौरसिया ,उस्ताद शहीद परवेज, तीजन बाई, अमजद अली खान, पं. शिव कुमार शर्मा, शबाना आजमी, बहुद्दीन डागर, वसीफुद्दीन डागर ,रोहिणी हतंगड़ी, परवीन सुल्ताना, कपिला वेणु, जावेद अख्तर जैसे नाम शामिल है।
आश्रम की तरह होगा संवाद
एक आश्रम में होने वाले संवाद की तरह ये सभी विषय विशेषज्ञ शास्त्रीय संगीत, नृत्य, इंटेसिव, कार्यशालाओ, टॉक, नाद योग, हठ योग, थिएटर एवं लोक कलाओ के जरिए भारतीय सांस्कृतिक विरासत एवं कलाओ से युवाओ को जोडऩे का प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि जयपुर में टूरिज्म डिपार्टमेंट के साथ मिलकर स्पिक मैके ‘म्यूजिक इन द पार्कÓ सीरीज आयोजित करता था।

Home / Patrika plus / स्पिक मैके की पहल पर ऑनलाइन रूबरू होंगे संगीतज्ञ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो