scriptद वॉल्ट आॅफ विष्णु’ भारत और चीन की सभ्यताओं तक फैली है | The Vault of Vishnu extends to the civilizations of India and China | Patrika News
पत्रिका प्लस

द वॉल्ट आॅफ विष्णु’ भारत और चीन की सभ्यताओं तक फैली है

‘द वॉल्ट आॅफ विष्णु’ बाय अश्विन सांघी लॉन्च बाय सोनाली बेन्द्रे बहल

जयपुरJan 24, 2020 / 12:21 pm

Anurag Trivedi

द वॉल्ट आॅफ विष्णु' भारत और चीन की सभ्यताओं तक फैली है

द वॉल्ट आॅफ विष्णु’ भारत और चीन की सभ्यताओं तक फैली है

बेस्ट सेलर फिक्शन राइटर अश्विन सांघी की बुक ‘द वॉल्ट आॅफ विष्णु’का विमोचन एक्ट्रेस सोनाली बेन्द्रे बहल ने किया। इस मौके पर अश्विन सांघी ने कहा कि ‘द वॉल्ट आॅफ विष्णु’ मेरी महत्वाकांक्षी पुस्तक है, क्योंकि यह दो महान सभ्यताओं भारत और चीन तक फैली हुई है। मेरा हमेशा मानना रहा है कि एक अच्छी बुक वह ही होती है, जिसके पेज बडी सहजता से बदलते जाते हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने पाठकों को एक मनोरंजक कहानी देने में सफल रहा। यह पुस्तक ‘भारत सीरीज’ के तहत आई है, जो तीन यात्रियों के बारे में है, जो उत्त की तलाश में एक प्राचीन व्यापार मार्ग पर चलते हैं। पौराणिक कथाएं कहानी कहने का एक आंतरिक उपकरण है और मेरी अधिकांश पुस्तकें पौराणिक विषयों पर ही आधारित होती है। सोनाली बेन्द्रे के सवाल पर अश्विन सांघी ने कहा कि इस पुस्तक की रिसर्च के लिए मैं चीन कई बार गया और वहां रहकर उस सभ्यता को समझने का प्रयास किया। इंडिया मेरे लिए कोई लोकेशन नहीं है, यह आइडियोलॉजी है, जो मेरी बुक में प्राथमिकता से आती है। यह बुक भारत सीरीज के तहत तैयार हुई है, इस सीरीज की वजह से ही मेरी पहचान और सम्मान है। इस सीरीज में मैं हर दो साल में बुक निकालता रहूंगा और यह अनवरत मेरे मरने तक जारी रहेगा। गौरतलब है कि भारत सीरीज के तहत अश्विन की ‘द रोजबल लाइन’, ‘चाणक्य चेंट’, ‘द कृष्णा की’, ‘द सियालकोट सागा’ और ‘कालचक्र’ जैसे उपन्यास शामिल है।

Home / Patrika plus / द वॉल्ट आॅफ विष्णु’ भारत और चीन की सभ्यताओं तक फैली है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो