scriptक्लाइमेट जस्टिस के लिए यूथ हुआ एकजुट | Youth united for climate justice | Patrika News
पत्रिका प्लस

क्लाइमेट जस्टिस के लिए यूथ हुआ एकजुट

दुनिया भर में पॉपुलर अभियान ‘फ्राइडे फॉर फ्यूचर’ के तहत शहर में हुए प्रदर्शन
ईआईए अधिसूचना-२०२० के लिए किया प्रदर्शन

Jun 30, 2020 / 08:34 pm

Jaya Sharma

क्लाइमेट जस्टिस के लिए यूथ हुआ एकजुट

क्लाइमेट जस्टिस के लिए यूथ हुआ एकजुट

जयपुर. प्रकृति को बचाने के लिए शहर में शुक्रवार को युवाओं ने आवाज उठाई। फ्राइडे फ ॉर फ्यूचर बैनर के तले शहर के युवा क्लाइमेट जस्टिस के लिए एकजुट हुए। फ्राइडे फॉर फ्यूचर दुनिया भर में काफी पॉपुलर अभियान है, जिसे यंगस्टर्स क्लाइमेट जस्टिस के लिए चला रहे हैं। इस अभियान के तहत शुक्रवार को वल्र्ड टे्रड पार्क, जवाहर सर्किल, अल्बर्ट हॉल और बिड़ला मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान करते हुए ईआईए अधिसूचना-२०२० को लेकर सार्वजनिक प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि ईआईए (पर्यावरण प्रभाव आकलन) अधिसूचना २०२० प्रक्रिया से सार्वजनिक सुनवाई को हटकार मूल ईआईए प्रक्रिया के मानकों को कमजोर किया जा रहा है। इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में पर्यावरण को बचाने के लिए यंगस्टर्स एकजुटता दिखा रहे हैं। इस प्रदर्शन में पीयूसीएल का भी सहयोग रहा। सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए ३० बच्चों ने ही भाग लिया।
हम पैसे के बिना रह सकते हैं, लेकिन पर्यावरण के बिना नहीं
यूथ वॉलेंटियर अनन्या, अखिल और तनाया ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हम इस अधिसूचना के प्रस्ताव से बहुत निराश थे, क्योंकि हमें लगता है कि व्यापार में आसानी के लिए एनवायर्नमेंट हेल्थ से समझौता किया जा रहा है। हम अर्थव्यवस्था पर महामारी के प्रभाव और इस समय देश को आर्थिक उत्पादन को बढ़ावा देने की आवश्यकता को समझते है। लेकिन हम अपने भविष्य का जोखिम नहीं उठा सकते हैं। हम पैसे के बिना रह सकते हैं, लेकिन पर्यावरण के बिना नहीं। नए ईआईए अधिसूचना 2020 से पर्यावरण नीतियां कमजोर होंगी। उल्लेखनीय है कि हॉलीवुड एक्ट्रेस जेन फोंडा ने भी क्लाइमेट जस्टिस को लेकर फायर ड्रिल फाइडे अभियान चला रखा है।

Home / Patrika plus / क्लाइमेट जस्टिस के लिए यूथ हुआ एकजुट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो