12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुरुषों की शारीरिक कमजोरी को दूर करने का रामबाण उपाय है इमली के बीज, ये भी हैं फायदे

रंगत को निखारने एवं कील—मुंहासों से छुटकारा दिलाने में भी है कारगर, इससे स्किन की टाइटनेस रहती है बरकरार

4 min read
Google source verification
imli benefits

स्मोकिंग, ड्रिंकिंग, तंबाकू का सेवन एवं अनियमित दिनचर्या के चलते पुरुषों की शारीरिक क्षमता कमजोर हो रही है। इससे बचने के लिए मंहगी दवाईयों के बजाय आप इमली के बीज का घरेलू नुस्खा आजमा सकते हैं। ये बॉडी को हील करने के साथ खूबसूरती बढ़ाने में भी बहुत फायदेमंद साबित होता है।

imli benefits

इमली में विटामिन सी, ई और बी प्रचुर मात्रा में होते हैं। इसके बीज भी पोषक तत्वों से युक्त होते हैं, इसलिए इसके चूर्ण का सेवन शारीरिक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। इसके प्रयोग के लिए इमली को तीन दिनों के लिए पानी में भिगों लें। अब इसका गूदा निकालकर बीजों को समान मात्रा में गुड़ मिलाकर मिक्स कर लें। अब इसकी गोलियां बना लें। अब हर सुबह एवं शाम को दूध के साथ दो गोलियां खाएं।

imli benefits

जिन लोगों को पेशाब में जलन की समस्या होती है, उनके लिए भी इमली का बीज बहुत फायदेमंद होता है। इसके सेवन के लिए इमली के बीज को बराबर मात्रा में मिश्री के साथ पीसकर चूर्ण बना लें। अब रोजाना खाली पेट गुनगुने पानी के साथ एक चम्मच ये चूर्ण लेने से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।

imli benefits

जो लोग पिता बनने में सक्षम नहीं हैं उनके लिए भी इमली का चूर्ण लाभकारी होता है। ऐसे लोगों को रोजाना 3 ग्राम इमली के बीज के चूर्ण को उतनी मात्रा में ही मिश्री के साथ मिलाकर खाना चाहिए। ऐसा करीब एक माह तक करने पर समस्या दूर हो जाती है।

imli benefits

जिन लोगों को कब्ज, गैस, पेट में जलन एवं पेट फूलने की बीमारी होती है उन्हें भी इमली का प्रयोग करना चाहिए। इस समस्या से बचने के लिए एक चम्मच इमली के बीज के चूर्ण में आधा चम्मच हरड़ या सनाय का चूर्ण मिलाकर खाने से पेट साफ हो जाएगा।

imli benefits

आग से जलने पर भी इमली का उपाय बहुत लाभकारी होता है। इसके लिए इमली की छाल को पीसकर देशी घी में मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाने से आराम मिलता है।

imli benefits

इमली सौंदर्य को निखारने में भी उपयोगी साबित होता है। इसमें मौजूद कैल्शियम, पोटेशियम, मैंगनीज, आयरन, फॉस्फोरस और फाइबर त्वचा की टाइटनेस बरकरार रखने में मदद करते हैं। इसलिए इमली के गूदे का फेस पैक चेहरे पर लगाने से झुर्रिरयां खत्म होती हैं।

imli benefits

ये त्वचा की रंगत को निखारने में भी फायदेमंद साबित होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए इमली को हल्के गुनगुने पानी में भिगो दें,जब यह पानी में फूल जाए तो इसका पल्प निकाल लें। अब इस इमली के गूदे को दूध के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर रखें। इसके सूख जाने पर चेहरा नॉर्मल पानी से धो लें। ऐसा सप्ताह में दो बार करने से असर दिखने लगेगा।

imli benefits

ये चेहरे के दाग—धब्बों और ब्लैकहेड्स आदि को दूर करने में भी बहुत उपयोगी है। इसके लिए आप इमली को उबालकर उस पानी को ठंडा कर लें। अब इस पानी से दिन में दो बार चेहरा धोएं। इससे स्किन के बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे। जिससे दानें नहीं निकलेंगे।

imli benefits

इमली के गूदे को गुलाब जल एवं चंदन पाउडर के साथ मिक्स करके चेहरे एवं हाथ—पैर पर लगाने से चेहरा चमकदार होता है। इसे लगाने के 10 मिनट बाद हाथों को गीला कर हल्के से 5 मिनट तक सकुर्लर मोशन में मसाज करने से डेड स्किन निकल जाएगी।