जमीन समाधि सत्याग्रह पर बैठे किसानों धरना स्थल पर होली जलाई—-देखिये तस्वीरें
जमीन समाधि सत्याग्रह पर बैठे किसानों एवं महिलाओं होली होलिका दहन धरना स्थल पर करते हुए आरक्षण पत्रों की होली जलाई। इस अवसर पर सभी किसानों एवं महिलाओं ने होली के समक्ष शपथ लेते हुए अपना वाजिब हक मिलने तक जमीन समाधि सत्याग्रह को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।