19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगे स्मार्टफोन और कंप्यूटर्स से भी अच्छे हैं ये सस्ते टैबलेट, देखिए खूबियां

टैबलेट के जरिए ऑफिस के अलावा घर से भी कंप्यूटर की तरह आसानी से काम किया जा सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Nov 28, 2017

Best Budget Tablets

स्मार्टफोन्स के अलावा टैबलेट भी यूजर्स की एक पसंद बन रहे हैं। टैबलेट के जरिए ऑफिस के अलावा घर से भी कंप्यूटर की तरह आसानी से काम किया जा सकता है। वहीं, मोबाइल फोन की तरह इनसे बात भी की जा सकती है। कॉम्पेक्ट साइज होने और स्मार्टफोन तथा कंप्यूटर के फीचर्स टैबलेट में होने के कारण इसे बहुत ही आसानी से कहीं पर भी लाया और ले जाया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टैबलेट्स के बारे में जो आपके लिए बहुत काम के साबित हो सकते हैं।

Samsung Galaxy Note 8

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8.0: यह एक कॉम्पैक्ट टैबलेट है जिसको एस-पेन के साथ लाया गया है। इसमें आप टाइप करने समेत कॉपी पर पेन की तरह एस—पेन से लिख भी सकते हैं। इस टैबलेट से मल्टीटास्किंग आसानी से की जा सकती है।

Samsung Galaxy Tab 3

सैमसंग गैलेक्सी टैब 3 : सैमसंग का यह 7-इंच की डिस्प्ले वाला नया टैबलेट है। इसकी सबसे खास बात ये है कि इसको एक हाथ से पकड कर भी काम किया जा सकता है। यानी इसमें एक हाथ से ही पकड़कर फोन की तरह टाइप भी किया जा सकतेा हैं। इसका विडियो प्लेबैक बहुत ही काफी अच्छा है।

Huawei Mediapad 10 Link

हुवेई मीडियापैड 10 लिंक : यह एक गेमिंग और मल्टीटास्किंग टैबलेट है जिसके फीचर्स बहुत ही बेहतरीन है। इसमें क्वॉड-कोर प्रोसेसर भी दिया गया है जिससे इसकी वर्किंग स्पीड काफी फास्ट है। इसक UI भी बहुत ही आकर्षक होने के साथ ही ऑडियो भी बहुत तेज है।