20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MWC 2018 में हुवेई ने लॉन्च किया 4GB रैम वाला MediaPad M5 टैबलेट

हुवेई ने MWC 2018 में अपने MediaPad M5 को पेश कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 26, 2018

Huawei MediaPad M5

हुवेई ने MWC 2018 में अपने MediaPad M5 को पेश कर दिया है। कंपनी ने इसको तीन वेरियंट में पेश किया है। इसमें 82 फीसदी स्क्रीन-टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। इनमें से दो वेरियंट टैबलेट्स को 8.5-इंच और 10.8-इंच स्क्रीन साइज में लाया गया है। इन की कीमतें क्रमशः EUR 349 (लगभग Rs 27,765) और EUR 399 (लगभग Rs 31,743) रखी गई है।

Huawei MediaPad M5

Mediapad M5 के दोनों वेरियंट किरिन 960 चिपसेट से लैस हैं। यह 4GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस हैं। इसमें 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। यह एंड्राइड ओरियो पर काम करता है तथा फिंगरप्रिंट सेंसर वाला है। इस टैबलेट का प्रो वेरियंट 10.8-इंच डिस्प्ले वाला है। यह कंपनी के M-Pen के साथ आया है। इन टेबलेट्स में एक आई केयर मोड दिया गया है और यह एक 'मिनी साउंड बार' के साथ आया है। इसमें हर्मन कार्डों का साउंड है। ये टैबलेट क्विक चार्ज और 4G LTE सपोर्ट के साथ आया है।