scriptEighth baikunth of universe badrinath dham is going to disappear | आठवां बैकुंठ बद्रीनाथ हो जाएगा लुप्त : जानें कब और कैसे! फिर यहां होगा भविष्य बद्री... | Patrika News

आठवां बैकुंठ बद्रीनाथ हो जाएगा लुप्त : जानें कब और कैसे! फिर यहां होगा भविष्य बद्री...

locationभोपालPublished: Oct 18, 2022 05:07:51 pm

- इस पावन धाम का सनातन संस्कृति में बहुत महत्व है।
- लुप्त हो जाएगा आठवां बैकुंठ बद्रीनाथ, फिर यहां मिलेंगे बाबा बद्री

aathwa_bekunth_badrinath_special.png

सनातन हिंदू धर्म के प्रमुख धामों में से एक बद्रीनाथ धाम (badrinath dham) भी है। भगवान श्रीहरी इस पौराणिक और भव्य मंदिर में हिमालय पर्वत की श्रंखलाओं में विराजमान है। हिमालय की चोटियों में बसा ये तीर्थ करीब 6 माह के लिए लोगों की नजरों से दूर रहता है, दरअसल इस दौरान अत्यधिक बर्फ के चलते इसके किवाड़ बंद कर दिए जाते हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.