भोपालPublished: Oct 18, 2022 05:07:51 pm
दीपेश तिवारी
- इस पावन धाम का सनातन संस्कृति में बहुत महत्व है।
- लुप्त हो जाएगा आठवां बैकुंठ बद्रीनाथ, फिर यहां मिलेंगे बाबा बद्री
सनातन हिंदू धर्म के प्रमुख धामों में से एक बद्रीनाथ धाम (badrinath dham) भी है। भगवान श्रीहरी इस पौराणिक और भव्य मंदिर में हिमालय पर्वत की श्रंखलाओं में विराजमान है। हिमालय की चोटियों में बसा ये तीर्थ करीब 6 माह के लिए लोगों की नजरों से दूर रहता है, दरअसल इस दौरान अत्यधिक बर्फ के चलते इसके किवाड़ बंद कर दिए जाते हैं।