scriptपाकिस्तान की धरती फाड़कर निकले थे बजरंगबलि, 1500 साल पुराना है यह मंदिर | story of panchamukhi hanuman mandir karachi pakistan | Patrika News
तीर्थ यात्रा

पाकिस्तान की धरती फाड़कर निकले थे बजरंगबलि, 1500 साल पुराना है यह मंदिर

हनुमान जी को कलयुग में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता कहा जाता है।

भोपालDec 21, 2019 / 03:34 pm

Devendra Kashyap

panchmukhi_hanuman.jpg
हनुमानजी को कलयुग का देवता कहा जाता है। मान्यता है कि आज भी हनुमान जी धरती पर सशरीर विचरण करते हैं। हनुमान जी को कलयुग में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता कहा जाता है। यही कारण है कि भगवान हनुमान के दुनिया भर में भक्त हैं।

आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पाकिस्तान में हैं। इस मंदिर को पंचमुखी हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि यह मंदिर लगभग 1500 साल पुराना है। यह मंदिर पाकिस्तान के कराची शहर के सोल्जर बाजार में स्थित है। मान्यता है कि इस जगह पर एक बार भगवान राम भी आ चुके हैं।

बताया जाता है कि इस मंदिर में मौजूद पंचमुखी हनुमान की मूर्ति साधारण मूर्ति नहीं है। इस मूर्ति में हनुमान के सभी पांच रूप नजर आते हैं। इस मूर्ति में हनुमान के नरसिम्हा, आदिवारागा, हयग्रीव, हनुमान और गरुड़ अवतार नजर आते हैं। मान्यता है कि इस मूर्ति को किसी के द्वारा बनाया गया नहीं है बल्कि यह प्राकृतिक रुप से बनी है। मान्यता है कि इस मंदिर के 108 चक्कर लगाने से सभी तरह का दुख-दर्द खत्म हो जाता है।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है। लेकिन आज जो मंदिर यहां पर स्थित है, वह 18वीं शताब्दी में दोबारा बनाया गया था। बताया जाता है कि समय-समय पर इस मंदिर का रेन्नोवेशन किया जाता है ताकि इसे मंदिर के रूप में संरक्षित किया जा सके।

बताया जाता है कि पाकिस्तान में सुरक्षित बचे ये कुछ हिन्दू मंदिरों में से एक है। यहां मराठी, सिन्धी से लेकर बलूच तक के सभी कम्युनिटी के लोग आते हैं और भगवान हनुमान का दर्शन करते हैं। कहा जाता है कि यहां स्थित भगवान हनुमान की मूर्ति का इतिहास 17-18 लाख साल पुरानी है।

Home / Astrology and Spirituality / Pilgrimage Trips / पाकिस्तान की धरती फाड़कर निकले थे बजरंगबलि, 1500 साल पुराना है यह मंदिर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो