scriptमास्टर साहब ने कर दिया एमडीएम में घोटाला, मुकदमा दर्ज | Mid Day Meal Scam FIR Against teacher | Patrika News
पीलीभीत

मास्टर साहब ने कर दिया एमडीएम में घोटाला, मुकदमा दर्ज

एसडीएम की जांच में खुलासा होने पर बीएसए ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पीलीभीतSep 09, 2019 / 05:38 pm

अमित शर्मा

मास्टर साहब ने कर दिया एमडीएम में घोटाला, मुकदमा दर्ज

मास्टर साहब ने कर दिया एमडीएम में घोटाला, मुकदमा दर्ज

पीलीभीत। ताजा मामला बीसलपुर से सामने आया है। मास्टर साहब ने छात्रों की संख्या में ही हेराफेरी कर हजारों रुपए का गबन कर दिया। आरोप है कि 23 हजार छात्रों को एक साल कागजों में ही एमडीएम का बांटा गया है। वहीं एसडीएम की जांच में खुलासा होने पर बीएसए ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें

VIDEO: फिरोजाबाद के टूंडला में 14 को आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का करेंगे लोकार्पण

यह भी पढ़ें

मथुरा पुलिस के बुरे दिन जारी, अब तीन तलाक पीड़िता की मां ने खाया जहर

मामला पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल का है। यहां के शिक्षक भूपेंद्र गंगवार ने स्कूल में अधिक छात्र संख्या दिखाकर खाद्यान्न और रुपए में हेराफेरी कर दी। मामले की शिकायत होने पर एसडीएम ने इसकी जांच कराई तो मामला सही पाया गया। जांच में पाया गया कि भोजन करने वाले 15,782 छात्रों के सापेक्ष 38,960 छात्रों को लाभ मिलना आंकड़ों में दर्ज किया गया था। इससे शिक्षक ने 23,178 अधिक छात्रों को दिखाकर इतना ही खाद्यान्न और 79,477 रुपए का भी गबन कर लिया।
यह भी पढ़ें– जब ऊर्जा मंत्री ने गाया रसिया, दिया ‘स्वच्छता ही सेवा’ का संदेश, देखें वीडियो

शिक्षक ने एमडीएम में छात्रों की संख्या अधिक दर्शा कर हेराफेरी की है. इसमें शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और बीसलपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

-देवेंद्र स्वरूप, बेसिक शिक्षा अधिकारी

Home / Pilibhit / मास्टर साहब ने कर दिया एमडीएम में घोटाला, मुकदमा दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो