scriptकोराना वायरस के मद्देनजर ‘AAP’ ने पार्टी मुख्यालय किया बंद, हरियाणा में 4,539 लोग सर्विलांस पर | Aam Aadmi Party closes party headquarters in view of Coronavirus | Patrika News
राजनीति

कोराना वायरस के मद्देनजर ‘AAP’ ने पार्टी मुख्यालय किया बंद, हरियाणा में 4,539 लोग सर्विलांस पर

AAP ने कोरोना के प्रसार को रोकने के मद्देनजर अगली सूचना तक पार्टी मुख्यालय को बंद कर दिया
पार्टी नेता के अनुसार राउज एवेन्यू स्थित मुख्यालय को अगली सूचना तक जनता के लिए बंद कर दिया

Mar 20, 2020 / 04:25 pm

Mohit sharma

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ( AAP ) ने शुक्रवार को कोरोना वायरस ( coronavirus ) के प्रसार को रोकने के मद्देनजर अगली सूचना तक पार्टी मुख्यालय को बंद कर दिया है।

पार्टी के एक नेता के अनुसार, राउज एवेन्यू स्थित मुख्यालय को अगली सूचना तक जनता के लिए बंद कर दिया है।

नेता ने कहा कि इस अवधि के दौरान टीमें अपने घर से कार्य करेंगी।”

निर्भया गैंगरेप से लेकर फांसी के फंदे तक, सात साल तक ऐसे बदलते रहे हालात

 

https://twitter.com/AAPDelhi/status/1240931239881777152?ref_src=twsrc%5Etfw

हरियाणा में 4,539 लोग सर्विलांस पर

वहीं, हरियाणा में कोरोना वायरस के संदेह में 4,539 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है। हरियाणा सरकार के मुताबिक 4,483 व्यक्ति अपने-अपने घरों में आइसोलेशन की स्थिति में रह रहे हैं।

इसके अलावा 56 लोगों को अभी तक विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हालांकि इनमें से केवल चार व्यक्तियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।

जबकि 25 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। हरियाणा में सबसे अधिक सतर्कता गुड़गांव में बरती जा रही है जहां अभी तक कोरोनावायरस के 4 रोगी सामने आ चुके हैं।

यहां सभी जिम, स्वीमिंग पूल, नाईट क्लब आदि बंद करवाए जा चुके हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने गुड़गांव में एक साथ 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर भी रोक लगा दी है।

निर्भया केस: दोषियों ने मरने से पहले क्यों नहीं बताई अपनी अंतिम इच्छा? परिजनों को सौंपे जाएंगे शव!

 

a2.png

कोरोना वायरस का इलाज करेगी मलेरिया की दवा, अमरीका ने दी मंजूरी

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा “प्रदेश में आगामी 31 मार्च तक सिनेमा हॉल, स्कूल, जिम, स्विमिंग पूल, नाइट क्लब आदि बंद रहेंगे।

इसके अलावा सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल प्रतियोगिता व पारिवारिक कार्यक्रमों में 200 से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।”

Home / Political / कोराना वायरस के मद्देनजर ‘AAP’ ने पार्टी मुख्यालय किया बंद, हरियाणा में 4,539 लोग सर्विलांस पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो