scriptInd vs Pak T20 मैच पर गर्माई राजनीति, AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने जताया एतराज, जानिए क्या कहा | Aap Leader Saurabh Bhardwaj also Objected to Ind vs Pak T20 match said martyrdom of soldiers cannot be played | Patrika News
राजनीति

Ind vs Pak T20 मैच पर गर्माई राजनीति, AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने जताया एतराज, जानिए क्या कहा

Ind vs Pak T20 मैच को लेकर देश में राजनीति पारा हाई हो गया है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी इस मैच को लेकर एतराज जताया है, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि शहादत की कीमत पर खेलना ठीक नहीं

नई दिल्लीOct 19, 2021 / 04:34 pm

धीरज शर्मा

Saurabh Bhardwaj

Aap Leader Saurabh Bhardwaj

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच (Ind vs Pak T20 ) को लेकर अब सियासत गर्मा गई है। एआईएमआईएम ( AIMIM ) के बाद अब आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party )ने भी मैच को लेकर मोदी सरकार को घेरा है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ( Saurabh Bhardwaj ) ने कहा कि जवानों की शहादत पर खेल नहीं हो सकता। BCCI एक व्यवसायिक संस्था है, उनकी कुछ मजबूरियां हैं, लेकिन भारत सरकार की और देश की कोई मजबूरी नहीं है।
यह भी पढ़ेँः ओवैसी बोले- चीन के डर से चाय में भी चीनी नहीं डालते पीएम मोदी, कश्मीर में टारगेट किलिंग सरकार की नाकामी

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि BCCI को फायदा हो या नुकसान हो, उनका धंधा चले या न चले, इससे इस देश का कोई लेना देना नहीं है। लेकिन सरकार को इस संबंध में कड़ा फैसला लेना चाहिए।
देश का जवान शहीद हो रहा है और आप कह रहे हैं कि क्रिकेट खेलना आपकी मजबूरी है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है।

आप उन परिवारों से जाकर बात करें, जिनके बच्चे जम्मू कश्मीर में शहीद हुए हैं। खेल दोस्ती में होता है और जब तक पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता, हमें उनके साथ कोई खेल नहीं खेलना चाहिए। क्रिकेट मैच जवानों के बलिदान पर नहीं हो सकता।
दरअसल टी20 चैम्पियनशिप के तहत भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होना है। इसी मैच को लेकर देश में राजनीतिक पारा हाई है। राजनीतिक दल इस मैच को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेँः Rajouri Encounter: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मार गिराए लश्कर के 6 आतंकी ढेर

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी आम नागरिकों के साथ-साथ सेना के जवानों को भी निशाना बना रहे हैं। पिछले 9 दिनों में 9 जवान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हैं। यही वजह है कि इन जवानों की शहादत के बाद कई राजनीतिक दलों के साथ कई लोग नहीं चाहते कि भारत पाकिस्तान के कोई भी मैच खेले।

Home / Political / Ind vs Pak T20 मैच पर गर्माई राजनीति, AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने जताया एतराज, जानिए क्या कहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो