scriptअभिनेता प्रकाश राज ने किया बड़ा ऐलान, बेंगलुरु सेंट्रल सीट से निर्दलीय लड़ेंगे लोकसभा चुनाव | Actor Prakash Raj contested independently Lok Sabha elections from Bangalore Central | Patrika News
राजनीति

अभिनेता प्रकाश राज ने किया बड़ा ऐलान, बेंगलुरु सेंट्रल सीट से निर्दलीय लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के धुर विरोधी माने जाने वाले एक दिग्गज अभिनेता ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सीट की भी घोषणा कर दी है।

नई दिल्लीJan 05, 2019 / 11:07 pm

Chandra Prakash

Prakash Raj

अभिनेता प्रकाश राज ने किया बड़ा ऐलान, बेंगलुरु सेंट्रल सीट से निर्दलीय लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

नई दिल्ली। फिल्मी हस्तियों का राजनीति में पदार्पण कोई नई बात नहीं है। लोकसभा चुनाव से पहले एकबार फिर अभिनेता और अभिनेत्रियों के नेता बनने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के धुर आलोचक अभिनेता प्रकाश राज लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान तो पहले ही कर दिया था, लेकिन अब उन्होंने अपनी लोकसभा सीट का भी खुलासा कर दिया है। 2019 का चुनाव वो बेंगलुरु सेंट्रल सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ेंगे

निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे प्रकाश

अभिनेता से नेता बन रहे प्रकाश राज ने ट्विटर पर अपने राजनीतिक पारी की घोषणा की है। उन्होंने लिखा कि ‘मेरी नई यात्रा के लिए मुझे प्रोत्साहित करने के लिए शुक्रिया। मैं कर्नाटक की बेंगलुरू सेंट्रल सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा। कुछ दिन बाद अन्य जानकारी भी शेयर करुंगा। आम आदमी की आवाज संसद में भी…’।

विजय माल्या भगोड़ा घोषित हुआ तो खुश हुई बीजेपी , पात्रा बोले- ये मोदी सरकार की जीत

https://twitter.com/hashtag/KARNATAKA?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

असहिष्णुता पर बोलेकर विवाद में आए थे प्रकाश

कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अभिनेता सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर मोदी और बीजेपी की अक्सर आलोचना करते रहे हैं, खासकर असहिष्णुता को लेकर। एक जनवरी को ही उन्होंने ऐलान किया था कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। प्रकाश ने कहा था कि एक नई शुरुआत..ज्यादा जिम्मेदारियां..आपके समर्थन के साथ मैं आगामी संसदीय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ूंगा। निर्वाचन क्षेत्र के बारे में जानकारी जल्द..अब की बार जनता की सरकार

पीएम मोदी के धुर आलोचक माने जाते हैं प्रकाश

नवंबर में उन्होंने पीएम मोदी के संदर्भ में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘प्रिय सर्वोच्च नेता..अन्य पार्टियों को अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करने का ज्ञान देने से पहले क्या आप और आपकी पार्टी सबसे पहले स्वच्छ भारत की शुरुआत अपनी बदजुबानी साफ करके शुरू करेगी। प्रकाश दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में जाने-माने नाम हैं। उन्होंने ‘इरुवर’, ‘कांचीवरम’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वह बॉलीवुड फिल्मों ‘सिंघम’ और ‘वांटेड’ में मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं।

Home / Political / अभिनेता प्रकाश राज ने किया बड़ा ऐलान, बेंगलुरु सेंट्रल सीट से निर्दलीय लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो