विधानसभा चुनाव : आज कोलकाता में पीएम मोदी की मेगा रैली तो महंगाई के खिलाफ सिलिगुड़ी में ममता भरेंगी हुंकार
- पश्चिम बंगाल में आज राजनीति का सुपरसंडे।
- मिथुन चक्रवर्ती पदयात्रा में शामिल होने की चर्चा चरम पर।
- पीएम मोदी की रैली में सौरभ गांगुली शामिल नहीं होंगे।

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की वजह से पश्चिम बंगाल सियासी जोड़तोड़ चरम पर है। आज एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी कोलकाता के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ उत्तरी बंगाल में पदयात्रा करेंगी। इस दृष्टि से आज पश्चिम बंगाल में राजनीति का सुपर संडे है ।
रैली में मिथुन और सौरभ गांगुली भी होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक परेड ग्राउंड रैली में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती सहित अभिनेता प्रोसेनजीत समेत बंगाल की कई नामी हस्तियां बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। ऐतिहासिक परेड ग्राउंड रैली में पीएम मोदी के साथ बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी की रैली में सौरभ गांगुली शामिल नहीं होंगे।
सिलीगुड़ी में ममता का 4 किलोमीटर लंबा रोड शो
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज गैस सिलेंडर की महगांई को मुद्दा बनाकर सीएम सिलीगुड़ी में 4 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगी। ममता का रोड शो उस वक्त होगा जब कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली कर रहे होंगे। ममता अपनी पदयात्रा सिलीगुड़ी के दार्जलिंग मोड़ से शुरू करके सफदरहाश्मी चौक पर खत्म करेंगी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi