राजनीति

CAA हिंसा पर बोले अमित शाह, देश को गुमराह कर रहा विपक्ष

Citizenship Amendment Act को लेकर बोले- अमित शाह ( Amit Shah )
70 साल पुराने नेहरू-लियाकत समझौते को ही हमने लागू किया है
विपक्ष पूरे देश को गुमराह कर रहा

नई दिल्लीDec 17, 2019 / 08:22 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम ( Citizenship Amendment Act ) पर राजधानी दिल्ली में जमकर बवाल मचा है। जामिया के बाद दिल्ली का सीलमपुर इलाका भी सुलग उठा। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( BJP President Amit Shah ) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष देश के लोगों को गुमराह कर रहा है।
मौसम ने जारी कर दिया अब तक का सबसे बड़ा अलर्ट, देश के इतने राज्यों में शीतलहर का मचेगा कहर, टूटेंगे सभी रिकॉर्ड

शाह ने यह भी कहा कि मैं दोहराता हूं कि किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता छीनने का कोई सवाल ही नहीं है। विधेयक में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।
पीएम मोदी को लेकर आई सबसे बुरी खबर, इस महिला नेता ने बढ़ा दी मुश्किल

https://twitter.com/ANI/status/1206889388828815366?ref_src=twsrc%5Etfw
नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा निर्देश, विरोधियों को दे डाली बड़ी हिदायत

नेहरू-लियाकत समझौते को किया लागू
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं कि यह नेहरू-लियाकत समझौते का हिस्सा था, लेकिन 70 साल से लागू नहीं हुआ क्योंकि आप वोट बैंक बनाना चाहते थे।
हमारी सरकार ने संधि को लागू किया है और लाखों और करोड़ों लोगों को नागरिकता दी है।

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन जारी है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में भी बड़ी संख्या में लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि नए नागरिकता कानून को वापस लिया जाए। प्रदर्शन के दौरान कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए। पथराव में कुछ पुलिसवाले और प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।

Home / Political / CAA हिंसा पर बोले अमित शाह, देश को गुमराह कर रहा विपक्ष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.