राजनीति

गुजरात चुनाव: स्टार प्रचारकों की भीड़ में भाजपा को आखिरकार याद आए विरोधी

भाजपा ने पाटीदार समाज को साधने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया को मैदान में उतार दिया।

Dec 03, 2017 / 12:28 pm

ashutosh tiwari

गुजरात में भाजपा के घर में भले आपसी खींचतान और मनमुटाव हो, लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। तभी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित बड़े नेताओं से अनबन के बावजूद भाजपा ने पाटीदार समाज को साधने के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया को मैदान में उतार दिया।
जरात चुनाव: सास से 12 साल छोटी बहू मैदान में, ससुर ने संभाली प्रचार की कमान

गुजरात भाजपा को लगा कि पाटीदार समाज के दोनों दिग्गज नेता मतदान से पहले रूठे समाज को मनाने का काम कर सकते हैं। ऐसे में ठेठ काठियावाड़ी अंदाज में जनता से अपनी बात कहने वाले रूपाला और मांडविया को उन विधानसभा क्षेत्रों की कमान सौंपी गई है, जो पाटीदार बाहुल्य है।
पाटीदारों को साधने के लिए रूपाला और मांडविया को बुलाया
रूपाला और मांडविया दोनों ही गुजरात के कद्दावर नेताओं में शामिल हैं। इन दोनों की पाटीदार समाज में अच्छी पैठ है। यही वजह है कि इन्हें पार्टी महत्व दे रही है। जबकि रूपाला के बारे में बताया जाता है कि उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा सिर्फ अमित शाह गुट का नहीं होने के कारण नहीं दिया गया था।
सोमनाथ रजिस्टर विवाद पर बोले राहुल गांधी , मेरे धर्म को लेकर सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं

अध्यक्ष की नाराजगी से रखा दूर
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से अलग गुट के प्रमुख माने जाने वाले रूपाला को सूरत के पाटीदार बाहुल्य क्षेत्रों में सभा के लिए चुना गया है। उन्होंने मैदान संभालते ही ओलपाड विधानसभा क्षेत्र के पाटीदार बाहुल्य अमरोली, वराछा विधानसभा के अंतर्गत योगी चौक और कामरेज में सभा कर समाज के रूठे लोगों को पार्टी के पक्ष में करने की कोशिश शुरू कर दी। इधर, मांडविया भी पार्टी के चुनाव प्रचार मे जुट गए है। मांडविया को पूर्व सीएम आनंदी पटेल के गुट का बताया जाता है।

Home / Political / गुजरात चुनाव: स्टार प्रचारकों की भीड़ में भाजपा को आखिरकार याद आए विरोधी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.