scriptउपचुनाव: अचानक बेहद ‘VIP’ बन गई यह सीट, एक बुजुर्ग नाई उम्मीदवार के समर्थन में उतरे कई दिग्गज स्टार्स | By Election 80 years old barber benu mausa Fight on Balasore Seat | Patrika News
राजनीति

उपचुनाव: अचानक बेहद ‘VIP’ बन गई यह सीट, एक बुजुर्ग नाई उम्मीदवार के समर्थन में उतरे कई दिग्गज स्टार्स

Byelection: ओडिशा के बालासोर विधानसभा सीट पर उपचुनाव
एक नाई बेनू मौसा के कारण बीजेपी, जेडीयू और अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ी
बेनू मौसा के समर्थन में उतरे कई स्टार्स

नई दिल्लीNov 03, 2020 / 01:35 pm

Kaushlendra Pathak

By Election 80 years old barber benu mausa Fight on Balasore Seat

ओडिशा का बालासोर सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प।

नई दिल्ली। इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है। दूसरे चरण के लिए आज मतदान जारी है। वहीं, कुछ राज्यों में उपचुनाव ( Byelection ) की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ओडिशा में भी दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। लेकिन, एक सीट बेहद खास हो गया है। क्योंकि, यहां से एक 80 साल वर्षीय नाई चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। बड़ी बात ये है कि इस उम्मीदवार के पक्ष में कई दिग्गज स्टार्स ने प्रचार किए हैं। लिहाजा, यहां का मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है।
पढ़ें- Bihar Election: दूसरे चरण में यह सीट है बेहद खास, ‘शॉटगन’ के बेटे को ‘खामोश’ करने खुद मैदान में हैं पुष्पम प्रिया

बालासोर पर दिलचस्प मुकाबला

जानकारी के मुताबिक, बालासोर विधानसभा सीट से 80 साल के बेनू मौसा चुनावी मैदान में हैं। बताया जा रहा है कि बेनूधर बारिक उर्फ बेनू मौसा के पास अपनी दुकान तक नहीं है। बल्कि, वह पेड़ के नीच लोगों के बाल काटते हैं। बेनू मौसा ने जब नामांकन पर्चा दाखिल किया तो लोगों को लगा कि वह आखिरी समय में अपना नामांकन पर्चा वापस ले लेंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और वह चुनाव मैदान में डटे रहे। परिणाम ये है कि स्थानी लोगों ने उनकी मदद करनी शुरू कर दी। लोगों ने बेनू मौसा के लिए पैसे जुटाने शुरू कर दिए। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बेनू मौसा को केतली चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया। धीरे-धीरे उनके लिए थिएटर आर्टिस्टों ने प्रचार करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं कई दिग्गज स्टार्स ने भी उनके लिए प्रचार किया।
स्टार भी उतरे समर्थन में

मशहूर ओडिया थिएटर अभिनेत्री रानी पांडा और अभिनेता दामा पांडा ने भी बेनू मौसा के लिए प्रचार किया। बेनू मौसा की लोकप्रियता देखकर कांग्रेस, जेडूयी और बीजेपी प्रत्याशियों की ‘रात की नींद उड़’ गई है। बेनू मौसा का कहना है कि मेरे पास पैसा तो नहीं है। लेकिन, जिस तरह से लोगों का प्यार मुझे मिल रहा है, उससे मैं काफी खुश हूं। अगर इस चुनाव में मेरी जीत हुई तो जनता की सेवा के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।

Home / Political / उपचुनाव: अचानक बेहद ‘VIP’ बन गई यह सीट, एक बुजुर्ग नाई उम्मीदवार के समर्थन में उतरे कई दिग्गज स्टार्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो