scriptछत्तीसगढ़ कांग्रेस की दिल्ली में बड़ी बैठक, मंत्री सिंहदेव बोले- एक बार फिर हमें मिल सकता है मौका, चल रही चर्चा | CG Politics: t s singh deo big statement on cg election 2023 | Patrika News
राजनीति

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दिल्ली में बड़ी बैठक, मंत्री सिंहदेव बोले- एक बार फिर हमें मिल सकता है मौका, चल रही चर्चा

Chhattisgarh Politics:छत्तीसगढ़ कांग्रेस( CG Congress) की अहम बैठक दिल्ली में हो रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे( Mallika Arjun Kharge ) की अध्यक्षता( Congress President) में राहुल गांधी( Rahul Gandhi) समेत प्रदेश प्रभारी सैलजा सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( CM Bhupesh Baghel) और कई कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए।

Jun 28, 2023 / 02:14 pm

Aakash Dwivedi

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दिल्ली में बड़ी बैठक, मंत्री सिंहदेव बोले- एक बार फिर हमें मिल सकता है मौका, चल रही चर्चा

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दिल्ली में बड़ी बैठक, मंत्री सिंहदेव बोले- एक बार फिर हमें मिल सकता है मौका, चल रही चर्चा

Chhattisgarh Politics: रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम बैठक दिल्ली में हो रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में राहुल गांधी समेत प्रदेश प्रभारी सैलजा सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए।
Chhattisgarh Politics: बैठक में चुनावी रणनीति समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा चल रही है। इसके अलावा पार्टी के अंदर चल रहे खींचतान को लेकर भी चर्चा हो सकती है। बता दें कि पार्टी हाईकमान ने नेताओं को दिल्ली बुलावा भेजा था। जिसके बाद आज संगठन को मजबूत करने और चुनावी अभियान को लेकर चर्चा हो रही है।

Chhattisgarh Politics: बता दें छत्तीसगढ़ से पहले कांग्रेस आला कमान ने मध्यप्रदेश और राजस्थान की बैठक ली थी। छत्तीसगढ़ की बैठक 27 मई को होनी थी, लेकिन यह बैठक टल गई थी। इस वजह से छत्तीसगढ़ की बैठक अलग हो रही है। इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही संगठन से जुड़े विवादों पर कोई फैसला हो सकता है। इस बैठक में शामिल होने पार्टी के नेता देर शाम दिल्ली पहुंचे।
मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी जानकारी


Chhattisgarh Politics: मंत्री टीएस सिंहदेव ने बैठक को लेकर जानकारी साझा की है। बताया कि आज की बैठक(छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की बैठक) का उद्देश्य चुनाव की तैयारियां रहीं। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हमें मौका मिल सकता है। हमने जो काम किए हैं हम उस आधार पर चुनाव लड़ेगे। कांग्रेस पार्टी स्वयं एक चेहरा है…पिछला चुनाव हमने सामूहिक नेताओं के आधार पर लड़ा था और वो बेस्ट है इसलिए इस साल भी हम सामूहिक नेताओं के आधार चुनाव लड़े क्योंकि इसमें टीम को कोई भी लीड कर सकता है।

Chhattisgarh Politics: इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री मोहम्मद अकबर, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा और धनेन्द्र साहू सहित अन्य मौजूद है।

Hindi News/ Political / छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दिल्ली में बड़ी बैठक, मंत्री सिंहदेव बोले- एक बार फिर हमें मिल सकता है मौका, चल रही चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो