10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup 2024 में सुपर-8 के सभी मैचों पर बारिश का साया, जानें किस मैच के धुलने के कितने चांस

T20 World Cup 2024 में सुपर-8 के सभी मैच अब वेस्टइंडीज के चार वेन्‍यू पर खेले जाएंगे, लेकिन सुपर-8 के साथ ही फाइनल पर बारिश का साया मंडरा रहा है। आइये आपको भी बताते हैं किस मैच बारिश के कितने आसार हैं?

2 min read
Google source verification
west indies weather forecast

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 अभी तक बारिश के कारण बुरी तरह से प्रभावित रहा है। फ्लोरिडा में बारिश की वजह से शनिवार तक तीन ग्रुप मुकाबले धुल गए। अब टूर्नामेंट सुपर-8 में पहुंच गया है, लेकिन आईसीसी के लिए मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। दरअसल, सुपर-8 के सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी मैचों पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।

अब यह होगा आगे का प्रारूप

सुपर-8 में कुल 8 टीमें होगी, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो-दो टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। ग्रुप ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश (संभावित) है तो ग्रुप बी में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका है।

टीम इंडिया की राह ज्यादा मुश्किल नहीं

सुपर-आठ के ग्रुप पर नजर डालें तो भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए। टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। इस ग्रुप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी है, लेकिन टीम इंडिया का इन दोनों टीमों के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। भारतीय टीम सुपर-आठ में अपने अभियान का आगाज अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को करेगी।

चार वेन्यू पर खेले जाएंगे कुल 12 मुकाबले

सुपर-आठ में कुल 12 मुकाबले खेले जाएंगे, जो वेस्टइंडीज के चार वेन्यू बारबाडोस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेट और एंटिगुआ में होंगे। यूके मेट डिपार्टमेंट एंड वेदर चैनल की रिपोर्ट के तहत इन सभी मैचों के दौरान बारिश होने का खतरा है।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर ही होंगे टीम इंडिया के अगले हेड कोच, BCCI इस दिन करेगा ऐलान

बारबाडोस, केनिंग्सटन ओवल में किस मैच में बारिश के कितने चांस

20 जून - भारत बनाम अफगानिस्तान - 10-20 फीसदी
22 जून - वेस्टइंडीज बनाम अमेरिका - 40 फीसदी
23 जून - अमेरिका बनाम इंग्लैंड - 54 फीसदी
29 जून फाइनल - 53 फीसदी

सेंट लूसिया में किस मैच में बारिश के कितने चांस

20 जून - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड - 20 फीसदी
21 जून - इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका - 20 फीसदी
24 जून - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 50 फीसदी

एंटिगुआ में किस मैच में बारिश के कितने चांस

19 जून - अमेरिका बनाम दक्षिण अफ्रीका - 23 फीसदी
21 जून - ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश - 25 फीसदी
22 जून - भारत बनाम बांग्लादेश - 20 फीसदी
24 जून - वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका - 25 फीसदी

सेंट विसेंट में किस मैच में बारिश के कितने चांस

23 जून -  अफगानिस्‍तान बनाम ऑस्ट्रेलिया - 52 फीसदी
25 जून - अफगानिस्‍तान बनाम बांग्लादेश - 47 फीसदी