24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कॉटलैंड की एंट्री के बाद ICC ने बदला शेड्यूल, पहले दिन 3 मुकाबले, यहां देखें अपडेटेड फिक्सचर्स

Updated Schedule of T20 World Cup: बांग्लादेश की जगह टी20 वर्ल्डकप में स्कॉटलैंड की एंट्री हो चुकी है। ये टीम अपना पहला मुकाबला कोलकाता में 7 फरवरी को खेलेगी।

2 min read
Google source verification
Scotland Cricket team

स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (फोटो- IANS)

T20 World Cup 2026 Update Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश के खेलने की उम्मीदें अब पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं, क्योंकि आईसीसी ने अपडेटेड तस्वीर जारी कर दी है, जिसमें बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया गया है। आपको बता दें कि स्कॉटलैंड का पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा। यह मैच कोलकाता में खेला जाएगा और इसी मुकाबले से स्कॉटलैंड अपने अभियान का आगाज़ करेगा। इसके बाद स्कॉटलैंड अपना दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को इटली के साथ खेलेगा, जो कोलकाता में ही आयोजित होगा।

स्कॉटलैंड का तीसरा मुकाबला 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेला जाएगा, जबकि ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच उसे 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ खेलना होगा। आपको बता दें कि स्कॉटलैंड ने ग्रुप-सी में जगह बनाई है, जहां उसे इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली और नेपाल के साथ रखा गया है।

पहले ही दिन होंगे 3 मैच

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है। इस दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। सबसे पहले सुबह 11:00 बजे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। इसके बाद दोपहर 3:00 बजे से स्कॉटलैंड का सामना वेस्टइंडीज से होगा। इससे पहले यह मैच बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाना था, लेकिन बांग्लादेश को बाहर किए जाने के बाद अब उसकी जगह स्कॉटलैंड खेलेगा। शाम के तीसरे मुकाबले में भारत का सामना अमेरिका की टीम से होगा। इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में पांच टीमें हैं और सिर्फ दो टीमें ही अगले दौर यानी सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी।

सुपर-8 में भी दो ग्रुप बनाए गए हैं और हर ग्रुप में चार-चार टीमों को रखा गया है। सुपर-8 से अपने-अपने ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 8 मार्च को कोलंबो या अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, वेन्यू का निर्धारण टीमों के लिहाज से किया जाएगा। अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है, तो खिताबी मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा, अन्यथा फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही आयोजित होगा।