
छिंदवाड़ा/परासिया . छिंदवाड़ा जिले की बेटियां भी मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम कर रही है। उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित मिस इंडिया डीसी प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा ने परचम लहराया है। एफ डब्ल्यू इवेंटस एवं डिजाइनर सूफी साबरी द्वारा आयोजित मिस इंडिया डीसी मॉडलिंग प्रतियोगिता में देश भर से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया।

छिंदवाड़ा की बेटी रूपाली सिसोदिया ने सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मिस इंडिया डीसी 2024 का खिताब अपने नाम किया। वही छिंदवाड़ा की बेटी परिधि सिसोदिया मिस दिवा इंडिया 2024 प्रतियोगिता में पहले पायदान पर रही।

परासिया की तुलसी आरोहा ने श्रीलंका में आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता में स्पेशल क्राउन का खिताब जीता। साथ ही उन्हें डेजलिंग डिवा इंटरनेशल का मिस क्वीन खिताब भी दिया गया।

डेजलिंग डिवा इंटरनेशनल प्रतियोगिता श्रीलंका के बिशप कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित की गई थी। इसमें 55 इंटरनेशनल माडल्स ने रैंप पर कैट वाक किया। खिताब जीतने के बाद परासिया लौटी तुलसी का लोगों ने स्वागत किया। तुलसी ने इस खिताब को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा उपहार बताया।