राजनीति

नागरिकता बिल: शिवसेना ले सकती है यू-टर्न, संजय राउत ने दिए संकेत!

लोकसभा में सोमवार को पास हो गया नागरिकता संशोधन बिल
शिवसेना ने बिल को लेकर लोकसभा में मोदी सरकार का किया समर्थन
राज्यसभा में बिल के समर्थन पर विचार कर रही है शिवसेना

Dec 10, 2019 / 12:21 pm

Shivani Singh

नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया। बिल के पास होने के बाद असम में इसे लेकर काफी विरोध किया जा रहा है। लोग इस बिल के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। इस बीच ख़बर आ रही है कि लोकसभा में नागरिकता बिल का समर्थन करने वाली शिवसेना ने राज्यसभा में इस पर विचार करने की सोच रही है।

यह भी पढ़ें

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ 12 घंटे तक असम बंद, 10 से ज्यादा संगठनों का समर्थन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना नेता संजय राउत ने नागरिकता बिल पर बोलते हुए कहा कि लोकसभा में बिल का समर्थन करने के बावजूद भी हम राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर अलग विचार कर सकते हैं। बता दें कि राज्यसभा में शिवसेना के केवल तीन सदस्य हैं।

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि राज्यसभा में अगर शिवसेना नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ वोट करती है तो मोदी सरकार को बड़ा झटका लग सकता है। अगर शिवसेना का समर्थन नहीं मिला तो इस बिल के लिए मोदी सरकार को समर्थन जुटाने में परेशानी होगी।

यह भी पढ़ें

संसद परिसर के अंदर जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था शख्स, सुरक्षाबलों ने पकड़ा

दरअसल, राज्यसभा में मोदी सरकार के सपोर्ट में 119 सदस्य हैं। वहीं विपक्ष में 100 सदस्य है। अगर इसमे शिवसेना भी आ जती है तो आंकड़ा बदल सकता है, क्योंकि मोदी सरकार के सपोर्ट में 119 में से 19 सदस्यों का रुख साफ नहीं है।

Home / Political / नागरिकता बिल: शिवसेना ले सकती है यू-टर्न, संजय राउत ने दिए संकेत!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.