scriptमहाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस का आरोप, भाजपा हमारे प्रचार को रोक रही है | Congress alleged, BJP wants to stop our campaign | Patrika News
राजनीति

महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस का आरोप, भाजपा हमारे प्रचार को रोक रही है

नेताओं को लेजाने वाले हेलीकॉप्टर को मंजूरी नहीं दे रहा ATC
प्रोटोकॉल का हवाला देकर नहीं दी गई उड़ान की मंजूरी
राकांपा सांसद ने भी लगाया उड़ान रोकने का आरोप

नई दिल्लीOct 18, 2019 / 06:14 pm

Navyavesh Navrahi

maharashtra_cong.jpg
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया कि वह चुनाव प्रचार के दौरान उनके नेताओं को आने-जाने से रोकना चाहती है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि हवाई यातायात नियंत्रक (ATC) उन हेलीकॉप्टरों को समय से मंजूरी नहीं दे रहा, जिनमें पार्टी नेताओं को प्रचार के लिए लेजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एटीसी खास तौर पर कांग्रेस के लिए ‘हवाई यातायात रोधक’ बन गया है। सावंत ने ट्वीट किया कि- बीजपी हमारे नेताओं की आवाजाही को बाधित करना चाहती है। मैं और यहां तक कि सिंधिया जी भी कल से सोलापुर हवाईअड्डे पर फंसे हुए हैं। कल प्रधानमंत्री के आने की वजह से मंजूरी नहीं दी गई, अब बिना किसी वजह के ऐसा किया जा रहा है।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के पुणे, परली (बीड जिले) और सतारा में तीन रैलियों को संबोधित किया था। राकांपा सांसद अमोल कोल्हे ने आरोप लगाया कि जिस हेलीकॉप्टर से उन्हें आना था उसे पुणे में मोदी की रैली के मद्देनजर उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। जिस कारण उन्हें बैठकें रद्द करनी पड़ीं।
एक वीडियो संदेश जारी करके उन्होंने कहा कि पुणे के भोसारी, पिंपरी और चिंचवाड़ में उनकी चुनावी बैठकें थीं, लेकिन प्रधानमंत्री की रैली के कारण प्रोटोकॉल का हवाला देकर उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं दी गई। बता दें, महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Home / Political / महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस का आरोप, भाजपा हमारे प्रचार को रोक रही है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो