राजनीति

दिल्ली: बदरपुर से APP विधायक नारायण शर्मा का इस्तीफा, पार्टी पर पैसा लेकर टिकट देने का आरोप

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप में घमासान
आप विधायक नारायण दत्त शर्मा ने पार्टी पर आरोप
21 करोड़ में टिकट की सौदेबाजी के आरोप लगाए

नई दिल्लीJan 15, 2020 / 12:27 pm

Mohit sharma

बदरपुर से APP विधायक नारायण शर्मा का इस्तीफा

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ दल आम आदमी पार्टी ( AAP ) में घामासान मचा है। आप के बदरपुर सीट से विधायक नारायण दत्त शर्मा ( AAP MLA ND Sharma ) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

एनडी शर्मा ने आप पर पैसे देकर टिकट बांटने का आरोप लगाया था।

एनडी शर्मा के अनुसार दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia ) ने उनको अपने आवास पर बुलाया था।

तमिलनाडु में कड़ी सुरक्षा के बीच जलीकट्टू का आगाज, 700 सांड़ ले रहे भाग

https://twitter.com/ANI/status/1217331962764939264?ref_src=twsrc%5Etfw

आरोप है कि इस दौरान सिसोदिया ने उनसे कहा कि राम सिंह (जिन्हें बदरपुर से टिकट दिया गया है) 20-21 करोड़ रुपये देकर अपने निर्वाचन क्षेत्र का टिकट चाहते हैं।

एनडी शर्मा ने कहा कि सिसोदिया ने उनसे 10 करोड़ रुपये की मांग की। लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ का बयान, अर्जुन के बाणों में थी परमाणु शक्ति

 

https://twitter.com/ANI/status/1217332089214787584?ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली में हल्की बारिश के बाद गिरा तापमान, कोहरे की वजह से 17 ट्रेनें चल रहीं लेट

नारायण दत्त शर्मा ने कहा कि अब वह निर्दलीय उम्मीदवार ( Idependent candidate ) के रूप में चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

आप ने बदरपुर से कांग्रेस छोड़कर आए राम सिंह नेताजी को टिकट दिया है।

 

इस पर बदरपुर सीट से सीटिंग विधायक नारयण दत्त शर्मा ने पार्टी पर पैसा लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया। एनडी शर्मा ने कहा कि दुनिया भर में ईमानदारी का ढोल पीटने वाली आम आदमी पार्टी से भ्रष्टाचारी कोई और अन्य दल नहीं है।

Home / Political / दिल्ली: बदरपुर से APP विधायक नारायण शर्मा का इस्तीफा, पार्टी पर पैसा लेकर टिकट देने का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.