scriptबेटे उमर की सफेद दाढ़ी देख भावुक हुए फारुक, 7 महीने बाद मिलकर गले लगाया | Farooq Abdullah met son umar abdullah after 7 month | Patrika News
राजनीति

बेटे उमर की सफेद दाढ़ी देख भावुक हुए फारुक, 7 महीने बाद मिलकर गले लगाया

Farooq abdullah ने की बेटे Omar Abdullah से मुलाकात
7 महीने बाद पिता-पुत्र के बीच हुई मुलाकात
बेटे की सफेद दाढ़ी देख भावुक हुए फारूख

Mar 14, 2020 / 06:01 pm

धीरज शर्मा

omar abdullah

बेटे उमर से मिले फारूख अब्दुल्ला

नई दिल्ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस ( National Confrance ) के नेता फारुख अब्दुल्ला ( Farooq Abdullah ) ने 7 महीने की नजरबंदी से रिहा होने के बाद अपने बेटे उमर अब्दुल्ला ( Omar Abdullah ) से शनिवार को मुलाकात की। 7 महीने बाद हुई ये मुलाकात काफी भावुक रही। आमने-सामने आते ही दोनों पिता-पुत्र ने एक दूसरे को गले लगा लिया।
आपको बता दें कि उमर अब्दुल्ला अब भी हिरासत में ही हैं। श्रीनगर की उप जेल में दोनों के बीच मुलाकात हुई।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद एक और कांग्रेस नेता ने की नई पारी की शुरुआत
No data to display. एक घंटे चली मुलाकात
सात महीने तक एक दूसरे से अलग रह रहे फारुख और बेटे उमर के बीच जब मुलाकात हुई करीब 1 घंटे तक बातचीत चली। इस दौरान दोनों ने ना सिर्फ एक दूसरे का हाल जाना बल्कि कई अन्य मुद्दों पर भी बात की। लेकिन वो लम्हा सबसे भावुक रहा जब फारुख अब्दुल्ला उमर अब्दुल्ला की सफेद दाढ़ी देखकर कुछ भावुक हो गए।
आपको बता दें कि उमर अब्दुल्ला का सफेद दाढ़ी वाली तस्वीर पिछले दिनों काफी वायरल हुई थी। उनके इस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी कमेंट किए थे।
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पीएसए के तहत अपनी हिरासत खत्म होने के बाद हरि निवास पहुंचे जहां उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को पीएसए के तहत पांच फरवरी से नजरबंद करके रखा गया है।

अधिकारियों ने कहा कि फारूक ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से 7 महीने बाद अपने बेटे से मुलाकात का अनुरोध किया था, जिसे प्रशासन ने स्वीकार कर लिया।
अधिकारियों ने कहा कि दोनों की मुलाकात करीब एक घंटे चली। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल पांच अगस्त को तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य से विशेष दर्जा वापस ले लिया था।

इसके बाद फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के साथ पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को हिरासत में ले लिया गया था।
15 सितंबर को फारूक के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया।

उमर की ऐहतियातन हिरासत पांच फरवरी को खत्म हो रही थी, लेकिन उससे कुछ ही घंटे पहले इसे छह महीने के लिये बढ़ा दिया गया था।
रिहाई के तत्काल बाद अब्दुल्ला यहां गुपकार रोड स्थित अपने आवास से बाहर निकले।

उन्होंने कहा कि उनके बेटे एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती तथा केन्द्र शासित क्षेत्र के अन्य जेलों में बंद नेताओं को तत्काल रिहा किया जाए।
अब्दुल्ला ने अपने आवास के लॉन में संवाददाताओं से कहा, आज मैं आजाद हूं, लेकिन यह आजादी पूर्ण नहीं है।

यह तभी पूरी होगी जब उमर, महबूबा मुफ्ती तथा जेलों में बंद अन्य नेताओं को रिहा किया जाएगा।

Home / Political / बेटे उमर की सफेद दाढ़ी देख भावुक हुए फारुक, 7 महीने बाद मिलकर गले लगाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो