scriptJDS ने पार्टी नेताओं पर टीवी शो में भाग लेने और मीडिया में बयान देने पर लगाई रोक | JDS bans on party leaders to participate in TV shows and give statemen | Patrika News
राजनीति

JDS ने पार्टी नेताओं पर टीवी शो में भाग लेने और मीडिया में बयान देने पर लगाई रोक

लोकसभा चुनाव में भाजपा के हाथों शर्मनाक हार के बाद जेडीएस का नया फरमान
न तो टीवी शो भाग लें और न ही मीडिया में बयान न दें पार्टी नेता और प्रवक्‍ता
जेडीएस प्रमुख देवेगौड़ा और निखिल स्‍वामी भी नहीं बचा पाए अपनी सीट

नई दिल्लीMay 26, 2019 / 04:10 pm

Dhirendra

hd deve gowda

JDS ने पार्टी नेताओं पर लगाया टीवी शो में भाग लेने और मीडिया में बयान देने पर रोक

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव में भाजपा से मिली करारी शिकस्‍त के बाद जेडीएस के कार्यकारी अध्यक्ष एमएस नारायणराव नेे पार्टी प्रवक्‍ताओं के नाम नया फरमान जारी किया है। पार्टी की ओर से जारी फरमान में उन्‍होंने पार्टी के सभी नेताओं, प्रवक्ताओं और विधायकों के टेलीविजन शो में शामिल होने और मीडिया में बयान देने पर रोक लगा दी है। उन्‍होंने कहा है कि ऐसा करना पार्टी के आदेशों का उल्‍लंघन और अनुशासनहीनता माना जाएगा।
https://twitter.com/ANI/status/1132524211497361408?ref_src=twsrc%5Etfw
जेडीएस को इसलिए उठाना पड़ा सियासी नुकसान

दरअसल, लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होने से पहले कर्नाटक में सिद्धरमैया को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठी थी। इसके जवाब में सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम मल्लिकार्जुन खड़गे को बहुत पहले राज्य का शीर्ष पद दिया जाना चाहिए था। सीएम कुमारस्‍वामी का बयान ऐसे समय में आया जब कांग्रेस के कुछ विधायक मांग कर रहे थे कि सिद्धारमैया को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाए। सीएम कुमारस्‍वामी के बयान पर खड़गे ने सभी से इस मुद्दे पर जोर न देने की अपील की थी। दूसरी तरफ गठबंधन के नेताओं में जारी आरोप-प्रत्‍यारोप का लाभ उठाते हुए भाजपा नेता येदियुरप्‍पा ने कहा था कि अगर कुमारस्‍वामी को खड़गे की इतनी चिंता है तो क्‍यों नहीं छोड़ देते उनके लिए सीएम का पद। इसका नतीजा यह निकला कि जेडीएस कर्नाटक में एक भी लोकसभा सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई।
कांग्रेस को लेकर अटलवाणी साबित हुई सच, दो दशक पहले कर दी थी भविष्यवाणी

देवेगौड़ा और निखिल भी नहीं बचा पाए अपनी सीट

बता दें कि लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की 28 संसदीय सीटों में से एक भी सीट पर जेडीएस के प्रत्‍याशी चुनाव नहीं जीत पाए। यहां तक कि जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा तुमकुर और सीएम कुमारस्‍वामी के बेटे निखिल स्‍वामी मांड्या से चुनाव हार गए। निखिल स्‍वामी को निर्दलीय प्रत्‍याशी सुमनलता चुनावी मात देने में सफल रहीं।

Home / Political / JDS ने पार्टी नेताओं पर टीवी शो में भाग लेने और मीडिया में बयान देने पर लगाई रोक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो