scriptDinesh Trivedi के इस्तीफे पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, स्वाभिमानी व्यक्ति टीएमसी में नहीं रह सकता | Kailash Vijayvargiya's big statement on Dinesh Trivedi's resignation, self-respecting person cannot live in TMC | Patrika News
राजनीति

Dinesh Trivedi के इस्तीफे पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, स्वाभिमानी व्यक्ति टीएमसी में नहीं रह सकता

देशसेवा करने वालों का टीएमसी में सम्मान नहीं।
स्वाभिमानी व्यक्ति टीएमसी में नहीं रह सकता।

 

नई दिल्लीFeb 12, 2021 / 02:32 pm

Dhirendra

kailash_vijayvargiya.png

बीजेपी में आना चाहेंगे तो बीजेपी में उनका स्वागत है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर टीएमसी और बीजेपी के बीच सियासी घमासान जारी है। अब यह घमासान और बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा इसलिए कि राज्यसभा में टीएमसी सांसद त्रिवेदी ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के तत्काल बाद बीजेपी पश्चिम बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है।
पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने दिया राज्यसभा से इस्तीफा, कहा – TMC में मेरा दम घुट रहा है

https://twitter.com/AHindinews/status/1360150926657417218?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने कहा है कि दिनेश त्रिवेदी जी से साल भर पहले एयरपोर्ट पर मिला था। उन्होंने कहा था टीएमसी में स्थिति ठीक नहीं है। देशसेवा करने वालों का टीएमसी में कोई सम्मान नहीं है। स्वाभिमानी व्यक्ति टीएमसी में नहीं रह सकता। विकास चाहने वाले बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में दिनेश त्रिवेदी ने इस्तीफा दिया है। अगर वो बीजेपी में शामिल होंगे तो हम उनका स्वगात करेंगे।
टीएमसी में हरकर कुछ बोल नहीं सकता

वहीं इस्तीफा देने के बाद दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि जिस प्रकार से मेरे राज्य में हिंसा हो रही है और हम यहां बस बैठे हुए हैं। कुछ बोल नहीं सकते तो इससे अच्छा है कि मैं अपना त्यागपत्र दे दूं। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैं आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं।

Home / Political / Dinesh Trivedi के इस्तीफे पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, स्वाभिमानी व्यक्ति टीएमसी में नहीं रह सकता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो