scriptCM कुमारस्‍वामी सरकार के खिलाफ दुष्‍प्रचार से नाराज, मीडिया को काबू में करने को बनाएंगे सख्‍त कानून | Karnataka CM Kumarswami angry on propaganda against congress-jds government, make strict law to control media | Patrika News
राजनीति

CM कुमारस्‍वामी सरकार के खिलाफ दुष्‍प्रचार से नाराज, मीडिया को काबू में करने को बनाएंगे सख्‍त कानून

दुष्‍प्रचार से नाराज सीएम कुमारस्‍वामी न्‍यूज चैनल्‍स पर भड़के
खबरों के प्रसारण में सुधार न होने पर कानून बनाने की चेतावनी
नेताओं को कार्टून कैरेक्‍टर बताने का अधिकार मीडिया को किसने दिया

नई दिल्लीMay 20, 2019 / 10:23 am

Dhirendra

kumarswami

CM कुमारस्‍वामी सरकार के खिलाफ दुष्‍प्रचार से नाराज, मीडिया को काबू में करने को बनाएंगे सख्‍त कानून

नई दिल्‍ली। कर्नाटक में सियासी खींचतान में फंसे सीएम एचडी कुमारस्‍वामी ने बड़़ा़ बयान देकर सबको चौंंका दिया हैै। उन्‍‍‍‍‍‍होंनेे सरकार के कामकाज को लेकर मीडिया संस्‍थान खासकर न्‍यूज चैनल्‍स की ओर से जारी दुष्‍प्रचार पर सख्‍त नाराजगी जताई है। उन्‍होंने कहा है हर बात को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जाता है। इन बातों से नाराज सीएम कुमारस्‍वामी ने कहा है कि इस टेंडेंसी को रोकने के लिए हमारी सरकार कानून बनाकर मीडिया संस्‍थानों को नियंत्रित करनेे का काम करेगी।
लोकसभा चुनाव: वोट डालने के बाद सीएम योगी बोले, भाजपा को मिलेंगी 300 से ज्‍यादा सीटें

https://twitter.com/ANI/status/1130298496160952320?ref_src=twsrc%5Etfw
नेताओं को कार्टून कैरेक्‍टर बताने का अधिकार किसने दिया

सीएम कुमारस्‍वामी ने कहा कि हमारी सरकार बहुत जल्‍द एक कानून लाने की सोच रही है। उन्‍होंने मीडिया संस्‍थानों से सवालिया लहजे में पूछा है कि आखिर आप लोग राजनेताओं को क्‍या समझते हैं? आपको लगता है कि हम बेरोजगार हैं? क्या हम आपको कार्टून कैरेक्टर लगते हैं? आपको हर चीज को मजाकिया तरीके से दिखाने का अधिकार किसने दिया? हम कानून बनाकर आपको नियंत्रित करेंगे।
राहुल गांधी से 2 दिन में दूसरी बार मिले चंद्रबाबू नायडू, शाम में सोनिया गांधी से भी करेंगे मुलाकात

अपना कार्यकाल पूरा करेगी हमारी सरकार

कर्नाटक के सीएम ने न्‍यूज चैनल्‍स पर प्रसारित व्‍यंग्‍य कार्यक्रमों पर ऐतराज जताते हुए जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार की लंबी उम्र के बारे में संदेह पैदा करने के लिए समाचार चैनलों को लताड़ लगाई है। उन्‍होंने कहा कि कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस सरकार राहुल गांधी शुभकामनाओं के साथ अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

Home / Political / CM कुमारस्‍वामी सरकार के खिलाफ दुष्‍प्रचार से नाराज, मीडिया को काबू में करने को बनाएंगे सख्‍त कानून

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो