bell-icon-header
राजनीति

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष बोले- अभी किसी विधायक का इस्तीफा स्वीकार नहीं

Karnataka Political Crises जारी है…
विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार की दो टूक
‘अभी किसी का इस्तीफा स्वीकार नहीं करूंगा’

Jul 10, 2019 / 11:00 pm

Chandra Prakash

VIDEO: कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष बोले- अभी किसी विधायक का इस्तीफा स्वीकार नहीं

नई दिल्ली। कर्नाटक में राजनीतिक संकट के बीच विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार एकबार फिर विधायकों के इस्तीफे पर बयान दिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि अभी किसी भी विधायक का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बंदूक लहराने वाले बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव बोले- मेरे खिलाफ साजिश रची गई

Karnataka Political Crises पर स्पीकर ने कहा कि उन्होंने बागी विधायकों को 17 जुलाई तक का वक्त दिया है। जो कुछ भी करेंगे, कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। किसी के लिए भी कानून को बदला नहीं जा सकता है।

मनी लॉन्ड्रिंग केस: मीसा भारती और पति शैलेष के खिलाफ ED ने दाखिल की नई चार्जशीट

इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या हुई 16

बता दें कि कर्नाटक में सियासी उठापटक बुधवार को और तेज हो गई है। Congress के दो और विधायकों एम. टी. बी. नागराज और डी. सुधाकर ने बुधवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस तरह इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या 13 हो गई है। वहीं JDS के तीन विधायक पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। यानि गठबंधन 16 विधायकों ने सरकार का साथ छोड़ दिया है।

Hindi News / Political / कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष बोले- अभी किसी विधायक का इस्तीफा स्वीकार नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.