कनार्टक: कुमार स्वामी ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- भाजपा ने हमारे 10 तोड़े, तो हम 20 तोड़ेंगे
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि बीजेपी ने हमारे 10 विधायक तोड़े, तो हम उनके 20 विधायक तोड़ेंगे।

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद राज्य में सियासी घमासान जारी है। राज्यपाल ने जहां बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया है, वहीं गठबंधन वाली सरकार के दावा खारिज किए जाने के बाद कांग्रेस और जेडीएस आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं। आलम यह है कि विधायकों के जोड़-तोड़ के चलते दोनों दलों ने ही बीजेपी पर उनके विधायक तोड़े जाने के आरोप लगाए हैं। इस बीच जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि बीजेपी ने हमारे 10 विधायक तोड़े, तो हम उनके 20 विधायक तोड़ेंगे।
इन राज्यपालों के फैसलों से बना और बिगड़ा राज्यों में सत्ता का गणित
I have been offered from both sides. I am not saying this loosely. There's a black spot on my father's career because of my decision to go with the BJP in 2004 & 2005. So God has given me opportunity to remove this black spot. So I am going with Congress: HD Kuamaraswamy, JD(S) pic.twitter.com/4yFGlNEioZ
— ANI (@ANI) May 16, 2018
बीजेपी को देंगे दोगुना झटका
एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि हम कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के फिर से राज्यपाल से भेंट करेंगे। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं राज्यपाल हमें सरकार बनाने का न्यौता दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमें बिना शर्त ही समर्थन दिया है। कांग्रेस के साथ आने की सबसे बड़ी वजह समान विचारधारा है और इससे भी बढ़कर हम बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ बिल्कुल खिलाफ हैं। कुमारस्वामी ने स्पष्ट कहा कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। यदि बीजेपी हमें नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेगी तो हम उसको दोगुना नुकसान पहुंचाएंगे।
कर्नाटक: कभी धुर-विरोधी थे कुमारस्वामी और सिद्धारमैया अब आए साथ
BJP's Ashwamedha Yatra started in North, the horses have been stopped in Karnataka. This verdict is to stop the Ashwamedha Yatra: HD Kuamaraswamy, JD(S) #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/2HKUVmueWf
— ANI (@ANI) May 16, 2018
बीजेपी के पास नहीं संख्या बल
जेडीएस नेता ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही हमसे संपर्क साधा था, लेकिन यह लड़ाई सरकार की नहीं बल्कि विचारधारा की है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। केन्द्र सरकार अपनी शक्तियों का इस्तेमाल गलत तरीके से कर रही है। संख्या बल की बात करते हुए जेडीएस नेता ने कहा कि बीजेपी के पास विधायकों की संख्या काफी कम है, लिहाजा राज्यपाल को हमें न्यौता देना ही होगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi