scriptKerala  :  RSS कार्यकर्ता की हत्या के बाद बीजेपी लाल, अलप्पुझा बंद आज | Kerala : BJP's Alappuzha closed today after the death of RSS worker | Patrika News
राजनीति

Kerala  :  RSS कार्यकर्ता की हत्या के बाद बीजेपी लाल, अलप्पुझा बंद आज

बीती रात हुई थी एसडीपीआई और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प।
हिंसक घटना में आरएसएस कार्यकर्ता नंदू की मौत के बाद से इलाके में तनाव।

नई दिल्लीFeb 25, 2021 / 09:28 am

Dhirendra

kerala bjp protest

घटना के विरोध में बीजेपी और हिंदू संगठनों की ओर से आज 12 घंटे का बंद।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के बाद अब केरल में राजनीति चरम पर है। बीती रात राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बीच बीती रात केरल के अलप्पुझा में आरएसएस और बीजेपी और एसडीपीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। बीजेपी के जिला अध्यक्ष एमवी गोप कुमार ने कहा है कि इस घटना में आरएसएस कार्यकर्ता नंदू की मौत हुई है। इसके विरोध में आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक अलप्पुझा जिले में बीजेपी व हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान किया है।
https://twitter.com/ANI/status/1364769088568922114?ref_src=twsrc%5Etfw
झड़प में कई घायल

दरअसल, केरल के अलप्पुझा जिले में बुधवार रात को दो समूहों के बीच हुई झड़प में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि चेर्थला के पास नगमकुलनगरा इलाके में आरएसएस और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के बीच हुई झड़प में संघ के कार्यकर्ता नंदू की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि झड़प में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं।
बता दें कि एसडीपीआई इस्लामिक संगठन पीएफआई की राजनीतिक इकाई है।

Home / Political / Kerala  :  RSS कार्यकर्ता की हत्या के बाद बीजेपी लाल, अलप्पुझा बंद आज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो