scriptJAISALMER NEWS- अपनी ही सरकार के खिलाफ हुए खेतासर, उपचुनाव में हार के बाद दिया बयान… | Khetasar protest against their own government, statement given after.. | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- अपनी ही सरकार के खिलाफ हुए खेतासर, उपचुनाव में हार के बाद दिया बयान…

खेतासर ने कहा, उपचुनावों में कार्यकर्ताओं ने ‘अहंकार’ को पिन चुभोई

जैसलमेरFeb 15, 2018 / 11:50 am

jitendra changani

Jaisalmer patrika

patrika

लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष होना भी आवश्यक

जैसलमेर. राजस्थान में गत दिनों हुए लोकसभा की दो और विधानसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी भाजपा की करारी पराजय पर टिप्पणी करते हुए राज्य खाद बीज निगम के अध्यक्ष शंभूसिंह खेतासर ने कहा कि, भाजपा कार्यकर्ताओं को यह महसूस हुआ कि, लगातार विजय से उनमें (नेताओं) में ‘अहंकार’ आ गया है।इसलिए उन्होंने ‘पिन’ चुभोने का काम किया।जैसलमेर प्रवास के दौरान बुधवार को भाजपा कार्यालय में राज्य बजट की विशेषताओं को गिनाने के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में खेतासर उक्त शब्द बोल गए।हालांकि पत्रकारों की ओर से इस बयान के बारे में और सवाल किए तो उन्होंने खीझ के स्वर में कहा कि, आप इसे मुद्दा मत बनाइए।किसी में अहंकार नहीं आया है।साथ ही खेतासर ने कहा कि उपचुनाव में पराजय से भाजपा सरकारों की स्थिरता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।उन्होंने परोक्ष रूप से राजस्थान में गत विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत के संबंध में कहा कि, लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना भी आवश्यक है।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास और यूआईटी अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे।
अब तक का सबसे बेहतरीन बजट
पत्रकारों के सामने राज्य बजट की तारीफों के पुल बांधते हुए शंभूसिंह खेतासर ने कहा कि आजादी के बाद से इतना बेहतरीन बजट राजस्थान में कभी पेश नहीं किया गया।इसमें किसान, महिलाएं, युवा, मजदूर, सरकारी कर्मचारी, व्यापारी, उद्योगपति, संविदा पर काम करने वालों, वृद्धों आदि सभी को कुछन कुछदिया गया है।उन्होंने बजट को ‘चुनावी’ करार देने का जवाब देते हुए राजस्थानी उक्ति का सहारा लेते हुए कहा कि विपक्षी लोग कलेजा निकाल कर रख दें तो भी उसमें कुछन कुछकमी बता देते हैं।खेतासर ने दावा किया कि इस बजट की लगभग सभी घोषणाओं को इसी वर्ष में पूरा कर दिया जाएगा।
जैसलमेर ? को मिली अनेक सौगातें
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेताओं ने दावा किया कि राज्य बजट में सीमावर्ती जैसलमेर जिले पर विशेष ध्यान देते हुए कई सौगातें दी गई हैं।खेतासर ने बताया कि पंजाब से जैसलमेर तक की इंदिरा गांधी नहर परियोजना को दुरुस्त करने के लिए भारत सरकार ने इजराइल के साथ हाल में एमओयू किया है।इसका लाभ जिले के नहरी किसानों को मिलेगा।भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के नहरी किसानों के लिए पानी की कमी नहीं है।अगर स्थानीय स्तर पर कोई परेशानी है तो उसे दूर करवाया जाएगा।उन्होंने जिले के भूमिहीनों को जमीन आबंटन के मसले पर कहा कि जल्द ही सरकार इस संबंध में सकारात्मक कदम उठाएगी।यूआईटी अध्यक्ष ने बताया कि बजट में सरकार ने उनकी ओर से प्रस्तावित चारों आवासीय योजनाओं अमरसागर, दरबारी का गांव, सडिय़ा और किसनघाट को मंजूरी प्रदान की है।इसका लाभ भी आवासीय भूमि से वंचित जैसलमेरवासियों को मिलेगा।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो