scriptदिल्ली: सत्ता का दंगल जीतने के लिए AAP ने उतारे सबसे ज्यादा प्रोफेशनल डिग्रीधारी प्रत्याशी | Lok Sabha Election 2019 AAP candidates with highest professional degree in delhi | Patrika News
राजनीति

दिल्ली: सत्ता का दंगल जीतने के लिए AAP ने उतारे सबसे ज्यादा प्रोफेशनल डिग्रीधारी प्रत्याशी

दिल्ली की 7 सीटों के लिए मैदान में 173 प्रत्याशी
मुकाबला त्रिकोणिय होने की उम्मीद
AAP ने उतारा प्रोफेशनल डिग्रीधारकों की फौज

नई दिल्लीApr 27, 2019 / 11:48 am

Chandra Prakash

AAP candidates in delhi

दिल्ली: सत्ता का दंगल जीतने के लिए AAP ने उतारे सबसे ज्यादा प्रोफेशनल डिग्रीधारी प्रत्याशी

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 12 मई को लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2019 ) के लिए मतदान होना है। इन सात सीटों के लिए 173 प्रत्याशी मैदान में हैं। लेकिन मुकाबला सिर्फ तीन पार्टियों के 21 प्रत्याशियों के बीच माना जा रहा है। यानि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ( AAP ), भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) और कांग्रेस पार्टी ( Congress )। इन प्रत्याशियों के घोषणा पत्र का विश्लेषण करने के बाद ये बात निकल कर सामने आती है कि AAP के सात में 6 उम्मीदवार प्रोफेशनल डिग्री वाले है। जो सबसे ज्यादा है।

यह भी पढ़ें

मुंबई में बोले पीएम मोदी- इस बार 50 सीटों के नीचे ही निपट जाएगी कांग्रेस

लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी का नामप्रोफेशनल डिग्री
चांदनी चौकपंकज गुप्ताइंजीनियरिंग
दक्षिणी दिल्लीराघव चड्ढासीए
पश्चिमी दिल्लीबलबीर सिंह जाखड़एलएलबी
पूर्वी दिल्लीआतिशीएमएससी
नई दिल्लीबृजेश गोयलबीएससी
उत्तर-पूर्वी दिल्लीदिलीप पांडेयएमसीए (कंप्यूटर इंजीनियरिंग)
उत्तर पश्चिमी दिल्लीगुग्गन सिंह

यह भी पढ़ें

मोदी का मजाक उड़ाने के चक्कर में फंस गई कांग्रेस, शेयर की नेहरू की ऐसी तस्वीर, अब हुई ट्रोल

कौन कमाता है सबसे ज्यादा और कौन है सबसे कम

वहीं अगर आम आदमी पार्टी के सबसे ज्यादा कमाने वाले प्रत्याशियों की बात करें तो चांदनी चौक से प्रत्याशी पंकज गुप्ता 25.85 लाख रुपए के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं सबसे कम कमाने वालों में चार्टड अकाउंटेंट और टीवी चैनल्स पर अगर पार्टी का पक्ष रखने वाले दक्षिणी दिल्ली से प्रत्याशी राघव चड्ढा की सालाना आय 2.19 लाख रुपए है।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Home / Political / दिल्ली: सत्ता का दंगल जीतने के लिए AAP ने उतारे सबसे ज्यादा प्रोफेशनल डिग्रीधारी प्रत्याशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो