scriptउत्तराखंड में बोले PM मोदी: डरने वाले संस्कार आपके इस चौकीदार में नहीं | Loksabha Election PM Narendra Modi attack on congress in Rudrapur Uttarakhand rally | Patrika News
राजनीति

उत्तराखंड में बोले PM मोदी: डरने वाले संस्कार आपके इस चौकीदार में नहीं

चुनावी रण में उतरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उत्तराखंड के रुद्रपुर में कांग्रेस पर साधा निशाना
एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक और चौकीदार का उठाया मुद्दा

Mar 28, 2019 / 05:40 pm

Chandra Prakash

Narendra Modi

उत्तराखंड में बोले PM मोदी: डरने वाले संस्कार आपके इस चौकीदार में नहीं

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए वोटों की अपील के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैदान में उतर चुके हैं। चुनावी घोषणा के बाद पहली बार गुरुवार को उन्होंने उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक रैली को संबोधित किया। मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत बेशक अटल जी के नाम पर की लेकिन कुछ ही देर बाद वे पूरी तरह विपक्ष पर हमलावर हो गए। पीएम ने कहा कि मैं याद दिलाना चाहता हूं कि हमारे देश के वीर सैनिक को अपमानित किया जा रहा है, उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास हो रहा है, देश के सेनानायक को अपशब्द कहे जा रहे हैं।

LIVE अपडेट के लिए पेज रिफ्रेश करें

https://twitter.com/ANI/status/1111195077970456576?ref_src=twsrc%5Etfw

– अटल जी की सरकार ने राफेल विमान खरीदने की शुरुआत की थी, लेकिन कांग्रेस 10 सालों तक इसे रोके रही, क्योंकि मलाई नहीं मिल रही थी। हमारी सरकार ने वायुसेना की जरूरत को देखते हुए इस काम को आगे बढ़ाया, अगले कुछ दिनों में रफाल वायुसेना का हिस्सा होगा: पीएम मोदी

– देश की सेना हथियार मांगती थी, आधुनिक राइफल मांगती थी, बुलेट प्रूफ जैकेट मांगती थी, वन रैंक वन पेंशन मांगती थी, पर मिलता कुछ नहीं था। उल्टा वो लोग सेनाध्यक्ष पर ही मुकदमा करना चाहते थे, अफवाह फैला दी कि सेना से तख्तापलट की तैयारी हो रही है: पीएम मोदी

– कांग्रेस के रागदरबारी कहते हैं कि मोदी को एयर स्ट्राइक की बात नहीं करनी चाहिए, मोदी को देश की सुरक्षा का मुद्दा नहीं उठाना चाहिए। क्या मोदी चुपचाप बैठ जाए?, क्या आतंकियों की धमकी से मोदी डर जाए?, डरने वाले संस्कार आपके इस चौकीदार में नहीं हैं: पीएम मोदी

– सैनिक धाम के लोगों से मैं पूछना चाहता हूं, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हमारे वीर जवानों की वीरता पर सवाल उठाना क्या सही था? जब आतंकियों को घर में घुसकर मारा गया तो वीर जवानों पर ऐसे सवाल करना सही, क्या सेनाध्यक्ष को झूठा कहना सही था?: पीएम मोदी

– पकिस्तान का हीरो बनने की चाहत में भारत विरोधी बयान देने वालों को क्या देश की जनता माफ करेगी?: पीएम मोदी

– उत्तराखंड भारत की सुंदर परिभाषा जैसा है। यहां गंगा है, यमुना है। भागीरथी से संगम को आतुर अलकनंदा है, पंचकेदार है और बद्री-केदार मिलाएं तो चार धाम बनते हैं। मैं इनमें पांचवा धाम जोड़ता हूं – सैनिक धाम: पीएम मोदी

सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ‘फ्लॉप फिल्‍मों के फ्लॉप एक्‍टर हैं’

https://twitter.com/ANI/status/1111191918682071047?ref_src=twsrc%5Etfw

– जब आपने इस चौकीदार को अवसर दिया, तो मैंने उत्तराखंड के कोने-कोने तक विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास किया। लेकिन शुरुआती तीन सालों में यहां की कांग्रेस सरकार ने मेरे प्रयासों पर अड़ंगा लगाने के हर प्रयास किए: पीएम मोदी

– पयालन उत्तराखंड की सबसे कड़वी सच्चाई है। इसके कोई नकार नहीं सकता है। यहां के नौजवानों को पलायन करने के लिए मजबूर किसने किया था? घोटालों की वजह से उत्तराखंड की छवि खराब हो गई थी। कांग्रेस के कल्चर ने उत्तराखंड को तबाह कर दिया था: पीएम मोदी

– याद कीजिए घोटालों की वजह से उत्तराखंड की क्या पहचान हो गई थी। कभी खनन घोटाला कभी आबकारी घोटाला ये कांग्रेस कल्चर की निशानी हैं: पीएम मोदी

– जिस प्रकार देश के अलग-अलग हिस्से से यहां आकर लोगों ने, यहां के लोगों के साथ मिलकर काम किया है वो एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करता है। ऐसे ही एकजुट होकर हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं: पीएम मोदी

– ये उत्तराखंड वीरों की भूमि है, इस भूमि पर देश के चौकीदार को आशीर्वाद देने के लिए इतने सारे चौकीदार एक साथ निकल पड़े हैं: पीएम मोदी

– जिस उत्तराखंड का सपना हम सबके श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देखा था। वो आज साकार होता दिख रहा हैं: पीएम मोदी

– 2019 चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं, वो यहां मिनी इंडिया में देखकर साफ-साफ दिखाई दे रहा है: पीएम मोदी

Home / Political / उत्तराखंड में बोले PM मोदी: डरने वाले संस्कार आपके इस चौकीदार में नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो