राजनीति

शरद पवार के आवास पर तीनों दलों के नेताओं की बैठक खत्म, मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा

शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे सर्वसम्मति से नेता चुने गए
शरद पवार और उद्धव ठाकरे की भी होगी मुलाकात
गुरुवार को उद्धव ठाकरे सीएम पद की लेंगे शपथ

 

Nov 27, 2019 / 08:09 pm

Prashant Jha

थोड़ी देर में शरद पवार के आवास पर तीनों दलों के नेताओं की बैठक, मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में लंबे समय से चल रहे सियासी ड्रामे के अंत के साथ ही शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया। शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे सर्वसम्मति से तीनों दलों के नेता चुने गए हैं। गुरुवार को उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उद्धव ठाकरे परिवार से पहले मुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले शरद पवार के घर पर तीनों दलों की साझा बैठक हुई। बैठक में डिप्टी सीएम और मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हुई।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक चव्हान, पृथ्वीराज चौहान, बाला साहेब थोर्राट समेत कई नेता शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे कल सीएम पद की लेंगे शपथ, सोनिया, आडवाणी समेत ये दिग्गज हो सकते हैं शामिल

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: सुप्रिया सुले ने अजित पवार को गले लगाकर किया स्वागत, कहा- बधाई दादा

इसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार एक साथ बैठक करेंगे। बैठक में किस-किसको मंत्री पद मिले इस मुद्दे पर चर्चा होगी। हालांकि अभी मंत्रियों और विभागों को लेकर कोई सहमति नहीं बनी है। बताया जा रहा है कि बैठक में विभागों के बंटवारे पर मंथन होगा।

Home / Political / शरद पवार के आवास पर तीनों दलों के नेताओं की बैठक खत्म, मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.