महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, NCP सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
नई दिल्लीPublished: Dec 29, 2021 04:52:06 pm
Maharashtra में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है, जो चिंता बढ़ाने वाला है। इस बीच एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद सुले भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए दी। साथ ही सांसद ने लोगों से सावधान रहने की अपील भी की।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का खतरा एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। कुछ राज्यों में तो इसको लेकर जो आंकड़े सामने आ रहे हैं और भी चिंता बढ़ाने वाले हैं। खास तौर पर महाराष्ट्र ( Coronavirus In Maharashtra ) में स्थितियां काफी चिंताजनक बन गई हैं। यहां एक बार फिर कोरोना के दैनिक मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। यही नहीं नामी हस्तियां भी कोरोना की चपेट में आने लगी हैं। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता और सांसद सुप्रिया सुले भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। यही नहीं उनके साथ उनके पति सदानंद सुले भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सुप्रिया सुले ( Supriya Sule ) ने खुद इस बात की जानकरी ट्वीट के जरिए साझा की है।