देश में Omicron के मामले हुए 650 के पार, राज्यों ने Night Curfew समेत लगाई कई पाबंदियां
नई दिल्लीPublished: Dec 28, 2021 07:27:16 am
देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट Omicron का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि केंद्र के साश-साथ राज्य सरकारें भी लगातार कड़े कदम उठा रही हैं। सोमवार को देशभर में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या 650 के पार हो गई। देश के 19 राज्यों में ओमिक्रॉन अपने पैर पसार चुका है।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना ( Coronavirus ) संकट के बीच ओमिक्रॉन वैरिएंट ( Omicron Variant )का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। 25 दिन के अंदर देश में ओमिक्रॉन के मामले 650 के पार पहुंच चुके है। यही वजह है कि केंद्र के साथ-साथ राज्यों सरकारों की चिंता भी बढ़ गई है। एक तरफ जहां केंद्र सरकार अहम निर्देश जारी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकारों की ओर से भी नाइट कर्फ्यू ( Night Curfew ) समेत कड़ी पाबंदियां लगाई जा रही हैं। डेल्टा के मुकाबले बेहद संक्रामक यह वायरस अब तक 19 राज्य-केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 670 हो गई है।