15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन और प्रिकॉशन डोज को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए क्या हैं दिशा निर्देश
नई दिल्लीPublished: Dec 27, 2021 07:51:17 pm
सरकार अपने वैक्सीनेशन अभियान को और गति देने की तैयारी में जुटी है। नए वर्ष से टीकाकरण का नया कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। बता दें कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक दूसरी डोज के 9 महीने पूरे होने के बाद ही प्रिकाशन डोज दी जाएगी। सभी हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को कोरोना का डोज बुक करने की सुविधा उनके पुराने अकाउंट से ही मिल जाएगी।


नई दिल्ली। कोरोना से जंग के बीच ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जनवरी के पहले सप्ताह से टीकाकरण का नया कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। 3 जनवरी से जहां 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीके की पहली डोज लगाई जाएगी, जबकि हेल्थ वॉरियर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और सीनियर सिटीजन को 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज लगाए जाएंगे। ऐसे में वैक्सीनेशन के इस नए कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की है। सरकार के मुताबिक हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स जिन्होंने कोरोना की दोनों डोज लगाई जा चुकी है, उन्हें 10 जनवरी से कोरोना की एक और डोज प्रदान की जाएगी। यह प्रिकाशन डोज कहलाएगी।