बेकाबू भीड़ और Omicron के खतरे के बीच केंद्र ने राज्यों को लिखी चिठ्टी, क्या देश में फिर लगेगा लॉकडाउन?
नई दिल्लीPublished: Dec 27, 2021 03:27:08 pm
साल 2021 में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. वहीं नए साल के पहले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ गया है. ओमिक्रॉन के खतरे के बीच गृह मंत्रालय ने भी राज्यों को साफ निर्देश देते हुए कहा कि राज्य अपने स्तर पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने के लिए कमर कस ले.


ओमिक्रॉन वायरस
Lockdown in India: साल 2021 में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. वहीं नए साल के पहले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ गया है. ओमिक्रॉन के खतरे के बीच गृह मंत्रालय ने भी राज्यों को साफ निर्देश देते हुए कहा कि राज्य अपने स्तर पर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने के लिए कमर कस ले. इसके अलावा केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को यह भी कहा है कि त्योही सीजन को देखते हुए अपने स्तर पर प्रतिबंदों का फैसला कर सकते हैं. कोरोना का यह नया वैरिएंट अबतक देश के 19 राज्यों तक फैल गया है.