यह भी पढ़ेँः देश में Omicron के मामले हुए 650 के पार, राज्यों ने Night Curfew समेत लगाई कई पाबंदियां
कुल 1612 मरीज सक्रिय#COVID19 | Delhi reports 496 positive cases, one death, and 172 recoveries in the last 24 hours. Active cases 1,612
— ANI (@ANI) December 28, 2021
Total positive cases 14,44,179
Total deaths 25,107 pic.twitter.com/o1B0zfsDud
सोमवार को राजधानी में 331 मामले सामने आए थे, लेकिन अब वो रिकॉर्ड भी तोड़ दिया गया है। इस समय संक्रिय मरीजों की संख्या 1612 पहुंच गई है।
दिल्ली में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल सरकार कई पांबदियां लागू कर चुकी है। स्कूलों से लेकर सिनेमा हॉल तक सबकुछ बंद करने के निर्देश पहले ही जारी हो गए। इस बीच डीडीएमए के साथ बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में AIIMS के डायरेक्टर को भी बुलाया गया है।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में आने वाले दिनों में कोरोना के स्थिति और प्रदूषण को लेकर अहम चर्चा होगी। इसके साथ कुछ और पाबंदियों को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। ऐसे में कल कुछ और कड़े कदम उठाने के भी संकेत मिल रहे हैं।
ये पाबंदियां लागू
- राजधानी में येलो अलर्ट जारी है
- इस अलर्ट की वजह से दिल्ली में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।
- सिनेमा हॉल, बैंक्वेट हॉल, स्पा बंद कर दिए गए हैं
- रेस्टोरेंट भी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालित किए जा सकेंगे
- मेट्रो में 50 फीसदी क्षमता के साथ ही यात्रा की जा सकेगी।