scriptमहाराष्ट्र: चुनावी सरगर्मी चरम पर, शरद पवार के भाई के पोते भी लड़ेंगे चुनाव | Maharashtra: Sharad pawar Brother grandSon Fight election | Patrika News
राजनीति

महाराष्ट्र: चुनावी सरगर्मी चरम पर, शरद पवार के भाई के पोते भी लड़ेंगे चुनाव

महाराष्ट्र: पवार परिवार का एक और सदस्य चुनावी मैदान में
शरद पवार के भाई के पोते लड़ेंगे कर्जत-जामखेड सीट से चुनाव

नई दिल्लीOct 09, 2019 / 05:21 pm

Kaushlendra Pathak

file photo
नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी चरम पर है। ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार भी जारी है। इसी बीच खबर यह आ रही है कि महाराष्ट्र के कद्दावर पवार परिवार का एक और सदस्य विधानसभा चुनाव में अपना चुनावी आगाज करने के लिए तैयार है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार के भाई के पोते रोहित पवार अहमदनगर की हाई प्रोफाइल कर्जत-जामखेड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
34 साल के आक्रामक, मृदुभाषी रोहित, मुंबई विश्वविद्यालय से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक हैं और इस बार चुनावी राजनीति में कदम रखने और अपनी छाप छोड़ने के लिए पवार परिवार से पांचवें सदस्य बन गए हैं। राजनीति में 55 साल के करियर में 78 वर्षीय पवार तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और बतौर केंद्रीय मंत्री भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बारामाती से चार बार सांसद रहीं उनकी बेटी 50 वर्षीय सुप्रिया सुले राज्यसभा सदस्य भी रही हैं और सुप्रिया के चचेरे भाई अजीत पवार (60) राज्य के दो बार उपमुख्यमंत्री रहे हैं।
अजित पवार, पवार के बड़े भाई अनंतराव पवार के पुत्र हैं और हाल ही में तब सुर्खियों में आए, जब उन्होंने कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपने चाचा (शरद पवार) को नामजद किए जाने के बाद बारामती से विधायक के रूप में अचानक इस्तीफा दे दिया। अजीत पवार ने मावल सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव में 29 साल के अपने बेटे पार्थ पवार को लॉन्च किया था, लेकिन हार के साथ उन्होंने पवार परिवार की ‘जीतने वाली छवि’ को दागदार कर दिया। अब राजनीतिक आगाज करने जा रहे रोहित पवार राजेंद्र पवार के बेटे हैं। राजेंद्र, शरद पवार के भाई, अप्पासाहेब पवार के पुत्र हैं। रोहित पुणे जिला परिषद के सदस्य होने के अलावा प्रभावशाली भारतीय चीनी मिल संघ के अध्यक्ष भी हैं।

Home / Political / महाराष्ट्र: चुनावी सरगर्मी चरम पर, शरद पवार के भाई के पोते भी लड़ेंगे चुनाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो