scriptममता का आरोप- PM मोदी को पहले से थी पुलवामा हमले की जानकारी, BJP उठा रही राजनीतिक फायदा | Mamata Banerjee says Centre modi govt playing politics over bodies of CRPF jawans | Patrika News
राजनीति

ममता का आरोप- PM मोदी को पहले से थी पुलवामा हमले की जानकारी, BJP उठा रही राजनीतिक फायदा

पुलवामा आतंकी हमले पर ममता का सनसनीखेज दावा
‘मोदी पहले से थी पुलवामा में होने वावे हमले की जानकारी’
‘युद्ध की परिस्थितियां पैदा करना चाहती बीजेपी’

नई दिल्लीFeb 25, 2019 / 08:42 pm

Chandra Prakash

Mamata Banerjee

ममता का आरोप- PM मोदी को पहले से थी पुलवामा हमले की जानकारी, BJP उठा रही राजनीतिक फायदा

नई दिल्ली। पुलवामा में 40 जवानों की शहादत पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी केंद्र सरकार तो कभी विपक्ष…बारी बारी हर कोई इसका राजनीतिकरण करने में जुटा हुआ है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि ‘केंद्र को 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले की जानकारी पहले से थी।’

पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया पहला वॉर मेमोरियल, 25 हजार से अधिक शहीदों के लिखे हैं नाम

जवानों को मरने के लिए क्यों छोड़ा: ममता

ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी-बाबू, हमले (पुलवामा हमला) के समय आप कहां थे? आपको पहले से पता था कि यह घटना होगी। आपके पास पहले से जानकारी थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास इस संबंध में खुफिया जानकारी थी। फिर जवानों को उस दिन हवाई मार्ग से क्यों नहीं जाने दिया गया? काफिले के मार्ग की नाका जांच क्यों नहीं की गई? ममता ने तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि जवानों को मरने के लिए क्यों छोड़ दिया? यह इसलिए क्योंकि आप चुनावों से पहले मामले का राजनीतिकरण करना चाहते थे। हमारे जवानों के खून का इस तरह राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।

‘युद्ध की परिस्थितियां पैदा करना चाहती बीजेपी’

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने मोदी को ताना मारते हुए दावा किया कि वे (मोदी) शांति के संदेशवाहक होने का नाटक करते हैं वहीं उनकी पार्टी गुप्त रूप से देश में युद्ध समान परिस्थितियां पैदा करना चाहती हैं और दंगा शुरू कर देती है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी लोकसभा चुनावों में अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए पश्चिम बंगाल सहित देश भर में ईवीएम मशीनों के साथ छेड़खानी करने की कोशिश कर सकती है।

Home / Political / ममता का आरोप- PM मोदी को पहले से थी पुलवामा हमले की जानकारी, BJP उठा रही राजनीतिक फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो