script11 वर्ष पूर्व अस्पताल में हुई थी मौत, अब पत्नी, बेटा व परिजन गरोठ अस्पताल में आत्मा लेने पहुंचे, गांव में की प्रतिमा स्थापित | mandsaur news | Patrika News
मंदसौर

11 वर्ष पूर्व अस्पताल में हुई थी मौत, अब पत्नी, बेटा व परिजन गरोठ अस्पताल में आत्मा लेने पहुंचे, गांव में की प्रतिमा स्थापित

11 वर्ष पूर्व अस्पताल में हुई थी मौत, अब पत्नी, बेटा व परिजन गरोठ अस्पताल में आत्मा लेने पहुंचे, गांव में की प्रतिमा स्थापित

मंदसौरMay 17, 2019 / 12:23 pm

Nilesh Trivedi

patrika

11 वर्ष पूर्व अस्पताल में हुई थी मौत, अब पत्नी, बेटा व परिजन गरोठ अस्पताल में आत्मा लेने पहुंचे, गांव में की प्रतिमा स्थापित

मंदसौर.
गरोठ.
विज्ञान के इस युग में अंधविश्वास कहे या आस्था। लेकिन इसे मानते हुए क्षेत्रके गांव फूलखेड़ा का एक परिवार बुधवार को अस्पताल मे ११ साल पहले अस्पताल में हुईमौत के मामले में यहां आत्मा लेने के लिए पहुंचे। 11 साल पहले गरोठ अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी।अब उसी मृतक का परिवार यहां आत्मा लेने पहुंचा। जहां उसने रात भर अपने साथ प्रतीक के रुप में लाई मृत व्यक्ति की मूर्ति का पूजन कर अस्पताल में ही रात बिताकर सुबह आत्मा के रूप में मूर्ति को ले जाकर गांव में एक ओटले पर स्थापित किया।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के ग्राम फूलखेड़ा निवासी महिला प्रेमबाई अपने 14 वर्षीय पुत्र सोभानसिंह तथा अन्य परिजनों के साथ मंगलवार रात्रि करीब 8 बजे गरोठ शासकीय चिकित्सालय पहुंची। जहां पर उसने प्रतीक के रूप में अपने साथ लाई अपने मृत पति उमरावसिंह की प्रतिमा को रात भर अस्पताल में पूजा अर्चना कर रखा तथा सुबह सभी परिजनो ने मूर्ति को ले जाकर गांव में ही अपनी भूमि पर नवनिर्मित ओटले पर स्थापित किया। परिजनों ने बताया कि उमरावसिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ था। इसने 11 वर्ष पूर्व जहरीला पदार्थ खा लिया था अस्पताल में इलाज के दौरान उसने 6 अप्रैल 2008 को दम तोड़ दिया था। तब उसका पुत्र छोटा था। ग्राम के ही एक देवस्थान के पुजारी ने उन्हें बताया कि उमरावसिंह की आत्मा गरोठ अस्पताल में है जिसे इस प्रकार से लाने की विधि बताकर छोटे आकार की प्रतिमा स्थापित करने को कहा जिसके बाद सभी परिजनों ने यह निर्णय लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो