scriptपीएम मोदी ने मांग लिया जनता से चुनावी जीत का आशीर्वाद, कहा- वर्षों तक करता रहूंगा ‘मन की बात’ | PM Modi sought blessings election victory from people in man ki baat | Patrika News
राजनीति

पीएम मोदी ने मांग लिया जनता से चुनावी जीत का आशीर्वाद, कहा- वर्षों तक करता रहूंगा ‘मन की बात’

स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करूंगा
चुनाव जीतकर दोबारा सरकार बनाने का जताया भरोसा
अब दो महीने बाद मई में करूंगा मन की बात

Feb 24, 2019 / 01:47 pm

Dhirendra

modi

पीएम मोदी ने मांग लिया जनता से चुनावी जीत का आशीर्वाद, कहा- वर्षों तक करता रहूंगा ‘मन की बात’

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आज सबसे पहले पुलवामा हमले में मारे गए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उन्‍होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है। अगले दो महीने तक हम लोग चुनाव की गहमा-गहमी में व्यस्त होंगे। मैं स्वयं बतौर प्रत्‍याशी चुनाव लडूंगा। स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा का पालन करते हुए आप लोगों से अगली मन की बात मई के आखिरी रविवार को करूंगा। आपको बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से आगामी कुछ दिनों में अधिसूचना जारी होने की संभावना है। अधिसूचना जारी होतो ही आचार संहिता लागू हो जाएगा। इसलिए पीएम ने लोगों से कह दिया कि मार्च और अप्रैल महीने में मन की बात करना संभव नहीं होगा।
सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने सक्रिय राजनीति में उतरने के दिए संकेत, फे…

पीएम को है जीत का भरोसा
उन्‍होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद नए विश्वास और आपके आशीर्वाद की ताकत के साथ मन की बात के जरिए आपसे बातचीत का सिलसिला जार रखूंगा। साथ ही पीएम ने विश्‍वास के साथ कहा कि अभी वर्षों तक आपसे मन की बात करूंगा। इस बात का जिक्र कर उन्‍होंने इस बात का भरोसा भी जताया है कि वो चुनाव में जीत हासिल कर दोबारा सरकार बनाने में कामयाब होंगे।
आक्रोश का माहौल
मन की बात रेडियो कार्यक्रम में उन्‍होंने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पुलवामा हमले से पूरे देश में आघात और आक्रोश का माहौल है। हमारे सशस्त्र बल हमेशा ही अद्वितीय साहस और पराक्रम का परिचय देते आए हैं। शांति की स्थापना के लिए जहां उन्होंने अद्भुत क्षमता दिखाई है वहीं हमलावरों को भी उन्हीं की भाषा में जबाव देने का काम किया है। इस आतंकी हमले की वजह से जो भाव आपके और मेरे अंदर है, वो मानवता में विश्वास करने वाले विश्व के समुदायों में भी है। हमारे सैनिकों की शहादत के बाद उनके परिजनों की कई प्रेरणादायी बातें सामने आई हैं। उनसे पूरे देश का हौसला और भी बढ़ा है।
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
अनोखा अनुभव
उन्‍होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद हमें कूटनीतिक सफलता मिली है। पाकिस्तान का हमेशा से साथ देने वाले संगठन ओआईसी ने 46वें सत्र में शामल होने के लिए भारत को न्योता भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने और कई दूसरे मुद्दों का जिक्र किया। आखिर में उन्‍होंने कहा कि मन की बात के माध्यम से आपसे जुड़ना अनोखा अनुभव रहा।

Home / Political / पीएम मोदी ने मांग लिया जनता से चुनावी जीत का आशीर्वाद, कहा- वर्षों तक करता रहूंगा ‘मन की बात’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो