scriptशराब के मुद्दे पर बिहार में सियासी संग्राम, आरजेडी ने की मंत्री रामसूरत राय से इस्तीफे की मांग | Political fight in Bihar on issue of alcohol, RJD demands resignation from Minister Ram Sundar Rai | Patrika News
राजनीति

शराब के मुद्दे पर बिहार में सियासी संग्राम, आरजेडी ने की मंत्री रामसूरत राय से इस्तीफे की मांग

Breaking :

विधानसभा से लेकर सड़क तक आरजेडी का प्रदर्शन जारी।
तेजस्वी यादव ने सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप।
बिहार विधानसभा को जेडीयू और बीजेपी का दफ्तर बताया।
प्रिंसिपल ने स्कूल में शराब होने की सूचना पुलिस को दी थी ।

नई दिल्लीMar 13, 2021 / 03:31 pm

Dhirendra

rjd protest

बिहार पुलिस ने प्रिंसिपल को ही कर लिया गिरफ्तार।

नई दिल्ली। मुजफ्फरपुर के एक स्कूल से शराब वरामद होने के मुद्दे पर बिहार विधानसभा से लेकर सड़क तक आरजेडी का जोरदार हंगामा और प्रदर्शन जारी है। शनिवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आरजेडी ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार घेरते हुए सदन में जमकर नारेबाजी की। साथ ही बिहार में भू-राजस्व मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग की है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1370651661429997571?ref_src=twsrc%5Etfw
आरजेडी का विधानसभा से वाक आउट

विपक्ष की बात न मानने पर आरजेडी का प्रदर्शन विधानसभा के बाहर सड़कों पर जारी है। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार विधानसभा में हमें बात नहीं रखने दे रही है। सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। विधानसभा JDU और BJP का दफ्तर हो गया है।
मंत्री पर लगाए कई आरोप

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में मंत्री रामसूरत राय पर कई आरोेप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मंत्री रामसूरत राय को बचाने की कोशिश हो रही है। रामसूरत राय के कैंपस में चल रहे स्कूल के प्रिंसिपल को शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि हकीकत यह है कि प्रिंसिपल ने ही पुलिस को स्कूल में शराब होने की सूचना दी थी।
बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। ऐसे में मंत्री के स्कूल से शराब वरामद होना विपक्ष के लिए बड़ा मुद्दा है।

Home / Political / शराब के मुद्दे पर बिहार में सियासी संग्राम, आरजेडी ने की मंत्री रामसूरत राय से इस्तीफे की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो