scriptRahul Gandhi Attack Modi government, Said 'Number of Ministers Has increased, But Not Vaccine!' | राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज, 'मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं!' | Patrika News

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज, 'मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं!'

locationनई दिल्लीPublished: Jul 11, 2021 10:00:39 pm

Submitted by:

Anil Kumar

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 'मंत्रियों की संख्या बढ़ी है, वैक्सीन की नहीं!'। इस ट्वीट के साथ राहुल ने हैशटैग ( #WhereAreVaccines ) के साथ मोदी सरकार से पूछा है कि वैक्सीन कहां हैं?"

rahul_gandhi.jpg
Rahul Gandhi Attack Modi government, Said 'Number of Ministers Has increased, But Not Vaccine!'

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार की ओर से अपनाई गई तमाम नीतियों की विपक्ष लगातार आलोचना कर रही है और सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है। कांग्रेस टीकाकरण अभियान में की तरह की खामियों और वैक्सीन की कमी पर मुखर होकर आवाज बुलंद कर रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.