scriptसिंधिया सियासी भविष्य के डर से विचारधारा को जेब में रखकर BJP-RSS में गए: राहुल गांधी | Rahul Gandhi hit on Jyotiraditya Scindia says I know his ideology | Patrika News

सिंधिया सियासी भविष्य के डर से विचारधारा को जेब में रखकर BJP-RSS में गए: राहुल गांधी

locationनई दिल्लीPublished: Mar 12, 2020 06:59:43 pm

Submitted by:

Prashant Jha

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा का थामा दामन
सिंधिया के इस्तीफे से मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर संकट
राहुल गांधी ने कहा- सिंधिया की विचारधारा से अच्छी तरह परचित

सिंधिया सियासी भविष्य के डरे से विचारधारा को जेब में रखकर बीजेपी-RSS में गए- राहुल गांधी

सिंधिया सियासी भविष्य के डरे से विचारधारा को जेब में रखकर बीजेपी-RSS में गए- राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले मध्य प्रदेश के महाराज यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

सिंधिया की विचारधारा को जानता हूं- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि सिंधिया की विचारधारा को वो अच्छी तरह से जानते हैं। उनके साथ मेरी दोस्ती पुरानी है। हम दोनों एक साथ कॉलेज में पढ़े हैं। सिंधिया अपने सियासी भविष्य को लेकर डरे हुए थे। इसको लेकर उन्होंने ये फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में जीतू पटवारी और सिंधिया समर्थकों के बीच झड़प, पुलिस ने पटवारी को हिरासत में लिया

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह विचारधारा की लड़ाई है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि सिंधिया अपनी विचारधारा को जेब में रखकर बीजेपी और RSS में शामिल हुए हैं। जल्द ही उन्हें एहसास होगा कि उन्होंने क्या किया है। सिंधिया को बीजेपी में ना वो प्रतिष्ठा मिलेगी और नहीं वो संतुष्टि। यह विचारधारा की लड़ाई है।
https://twitter.com/ANI/status/1238072049223864325?ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर अफसोस जताया। सलमान खुर्शीद ने कहा कि वो ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया उनके अच्छे मित्र थे। और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके अच्छे दोस्त हैं। हालांकि सिंधिया के फैसले से वह हैरान हैं।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर बड़ा हमला, भाजपा ने कांग्रेस विधायकों को बंधक बनाया

भाजपा में शामिल हुए सिंधिया

बता दें कि मध्य प्रदेश के गुना से पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले दिनों 19 विधायकों के साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार को सिंधिया बीजेपी की ओर से राज्यसभा का नामांकन दाखिल करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो